1. जब दो अभिप्रेरकों के बीच संघर्ष होता है उसे कहा जाता है :
(a) संवेगों का संघर्ष (b) मनोवृत्तियों का संघर्ष (c) अभिप्रेरकों का संघर्ष (d) इच्छाओं का संघर्ष
show answer
(c) अभिप्रेरकों का संघर्ष
2. तनाव का सामना करने के लिए निम्नांकित योजनाओं में कौन अधिक प्रभावी है ?
(a) पारिवारिक कार्यक्रम (b) व्यावसायिक सहारा (c) संज्ञान में परिवर्तन (d) सामुदायिक सहारा
show answer
(c) संज्ञान में परिवर्तन
3. निम्नांकित में किसको ‘अपराध शास्त्र का पिता’ कहा जाता है ?
(a) शेल्डन (b) लोम्बोसो (c) मोरेनो (d) क्रेश्मर
show answer
(b) लोम्बोसो
4. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने अपराध का संबंध शारीरिक बनावट से बतलाया है ?
(a) शेल्डन (b) मोरेनो (c) बैंडूरा (d) फ्रीडमैन
show answer
(a) शेल्डन
5. आक्रमण एवं हिंसा का क्या कारण है ?
(a) पीड़ा (b) कुंठा (c) मदिरा (d) इनमें से सभी
show answer
(d) इनमें से सभी
6. सामान्य अनुकूलन संलक्षण की तीसरी अवस्था का नाम क्या है?
(a) परिश्रांति अवस्था (b) प्रतिरोध अवस्था (c) चेतावनी प्रतिक्रिया अवस्था (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) परिश्रांति अवस्था
7. सामान्य अनुकूलन संलक्षण उत्पन्न करने में तीन अवस्थाओं का सही अनुक्रम क्या है ?
(a) परिश्रांति, चेतावनी, प्रतिरोध (b) प्रतिरोध, परिश्राति एवं चेतावनी (c) चेतावनी, प्रतिरोध एवं परिश्रांति (d) प्रतिरोध, चेतावनी एवं परिश्रांति
show answer
(c) चेतावनी, प्रतिरोध एवं परिश्रांति
8. एनोरक्सिया नर्वोसा की विशिष्टता होती है –
(a) स्नायविक दुर्बलता (b) अपर्याप्त भोजन से वजन में कमी (c) निद्रा व्याघात (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(c) निद्रा व्याघात
( जीवन की चुनौतियों का सामना ) Class 12th Psychology Objective Question 9. अंग्रेजी के शब्द ‘स्ट्रेस’ की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
(a) जर्मन (b) हिन्दी (c) ग्रीक (d) लैटिन
show answer
(c) ग्रीक
10. प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक हंस सेली किस क्षेत्र से संबंधित हैं ?
(a) अभिप्रेरकों के संघर्ष के क्षेत्र से (b) तनाव के अध्ययन के क्षेत्र से (c) समाजीकरण के अध्ययन के क्षेत्र से (d) इनमें से किसी भी क्षेत्र से नहीं
show answer
(b) तनाव के अध्ययन के क्षेत्र से
11. दबाव प्रतिरोधी व्यक्तित्व में कौन विशेषता नहीं पायी जाती है ?
(a) दुश्चिंता (b) प्रतिबद्धता (c) चुनौती (d) नियंत्रण
show answer
(d) नियंत्रण
12. बाह्य आबेधक के प्रति प्रतिक्रिया को कहा जाता है –
(a) अनकूलन (b) बर्न-आउट (c) समायोजन (d) खिंचाव
show answer
(a) अनकूलन
13. फ्रायड के अनुसार ऑडिपस की अवधि में चालक प्रतियोगिता करता है –
(a) बहन के साथ (b) भाई के साथ (c) माता के साथ (d) पिता के साथ
show answer
(d) पिता के साथ
14. आक्रामकता का कारण कौन नहीं है ?
(a) मॉडलिंग (b) कुंठा (c) व्यवहार परक औषध (d) बच्चों का पालन-पोषण
show answer
(a) मॉडलिंग
15. अगर किसी व्यक्ति को मनोवृत्ति प्रतिकूल से बदलकर अधिक प्रतिकूल या अनुकूल से बदलकर और अधिक अनुकूल हो जाती है तो यह एक उदाहरण होगा –
(a) असंगत परिवर्तन का (b) संगत परिवर्तन का (c) साधारण परिवर्तन का (d) जटिल परिवर्तन का
show answer
(b) संगत परिवर्तन का
16. आकामकता का अध्ययन करने के लिए आप निम्नांकित में विधि को सबसे अधिक उपयुक्त मानते है ?
(a) अन्तर्निरीक्षण (b) नियंत्रित निरीक्षण (c) प्राकृतिक निरीक्षण (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) अन्तर्निरीक्षण
[Class 12th Psychology] जीवन की चुनौतियों का सामना Objective Question Answer 17. किस आक्रामकता में व्यक्ति का अभिप्राय छिपा रहता है ?
(a) वैरपूर्ण आक्रामकता में (b) साधानात्मक आक्रामकता में (c) हिंसा में (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) साधानात्मक आक्रामकता में
18. अपने संबंधियों से बातचीत करने में किस दूरी का उपयोग किया जाता है ?
(a) व्यक्तिगत दूरी (b) सामाजिक दूरी (c) सार्वजनिक दूरी (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) सामाजिक दूरी
19. कोलाहल की विशेषताओं में किसे शामिल नहीं किया जा सकता है ?
(a) तीव्रता (b) पूर्वानुमेयता (c) नियंत्रण योग्यता (d) क्रमबद्धता
show answer
(d) क्रमबद्धता
20. सामाजिक दूरी में सम्प्रेषणकर्ता तथा श्रोता के बीच दूरी होती है ?
(a) 18 इन्च से 4 फीट (b) 4 फीट से 10 फीट (c) 0 से 10 इन्च (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) 4 फीट से 10 फीट
21. निम्नलिखित में कौन शरीर क्रियात्मक प्रभाव का उदाहरण है ?
(a) हृदयगति में वृद्धि (b) रक्त-वाहिकाओं का सिकुड़ना (c) पाचक तंत्र की धीमी गति (d) उपर्युक्त सभी
show answer
(b) रक्त-वाहिकाओं का सिकुड़ना
22. दबाव के संज्ञानात्मक सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?
(a) लोजारस (b) फोकमैन (c) एंडलर (d) सेल्ये
show answer
(a) लोजारस
23. निम्नलिखित में कौन हमें दबाव में डालती है ?
(a) चुनौतियाँ (b) समस्याएँ (c) कठिन परिस्थितियाँ (d) उपर्युक्त सभी
show answer
(d) उपर्युक्त सभी
24. यदि दबाव का ठीक से प्रबंधन किया जाए तो वह व्यक्ति की अतिजीविता की संभावना में –
(a) कमी करता है (b) अत्यधिक कमी करता है (c) वृद्धि करता है। (d) कमी और वृद्धि दोनों करता है
show answer
(c) वृद्धि करता है।
Class 12th Psychology Objective Question Answer 25. निम्नलिखित में कौन-से संवेग नकारात्मक है ?
(a) भय (b) दुश्चिंता (c) उलझन (d) उपरोक्त सभी
show answer
(d) उपरोक्त सभी
26. संज्ञानात्मक अनुक्रिया के अंतर्गत कैसी अनुक्रियाएँ आती हैं ?
(a) अंतर्वेधी (b) ध्यान केन्द्रित न कर पाना (c) पुनरावर्ती (d) उपर्युक्त सभी
show answer
(a) अंतर्वेधी
27. बाहा प्रतिबल के प्रति प्रतिक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(a) दबा (b) तनाव (c) उपागम (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(d) इनमें से कोई नहीं
28. निम्नलिखित में कौन संवेगात्मक प्रभाव के उदाहरण हैं ?
(a) हृदय गति में वृद्धि (b) मनोवैज्ञानिक तनाव में वृद्धि (c) उच्च रक्तचाप (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) मनोवैज्ञानिक तनाव में वृद्धि
29. नकारात्मक घटनाओं का मूल्यांकन किसके लिए किया जाता है।
(a) संभावित नुकसान (b) संभावित खतरा (c) संभावित चुनौती (d) उपर्यक्त सभी
show answer
(d) उपर्यक्त सभी
30. निम्नलिखित में कौन संज्ञानात्मक प्रभाव हो सकते हैं ?
(a) एकाग्रता में वृद्धि (b) न्यूनीकृत अल्पकालिक समृति क्षमता (c) एलर्जी (d) सिरदर्द
show answer
(b) न्यूनीकृत अल्पकालिक समृति क्षमता
31. वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं उन्हें कहा जाता हैं ?
(a) भौतिक दबाव (b) पर्यावरणीय दबाव (c) मनोवैज्ञानिक दबाव (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(c) मनोवैज्ञानिक दबाव
32. निम्नलिखित में कौन अभिधातज घटना है ?
(a) अग्निकाण्ड (b) बिजली-पानी की कमी (C) कोलाहलपूर्ण परिवेश (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(a) अग्निकाण्ड
NCERT Soloution Psychology Class 12 Jeevan Kee Chunautiyon Ka Saamana VVI Important Question Paper Pdf Download 33. हाइपोथैलेमस कितने माध्यम से क्रिया प्रारंभ करता है ?
(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार
show answer
(b) दो
34. स्टेस शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है ?
(a) डोलार्ड एवं मिलर से (b) कैनन से (c) कोहेन से (d) ग्लास एवं सिंगर से
show answer
(b) कैनन से
psychology class 12 chapter 3 notes pdf in hindi 41. हंस सेली ने तनाव के बारे में कहा है ?
(a) तनाव एक अविशिष्ट अनक्रिया है (b) तनावं एक अतिविशिष्ट अनुक्रिया है। (c) तनाव एक सामाजिक सीखना अनुक्रिया है (d) तनाव एक समायोजन अनुक्रिया है
show answer
(a) तनाव एक अविशिष्ट अनक्रिया है
42. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में कितनी अवस्थाएँ पायी जाती हैं ?
(a) तीन (b) दो (c) चार (d) पाँच
show answer
(a) तीन
43. समय प्रबन्ध किस श्रेणी का कौशल है ?
(a) वैयक्तिक (b) सामूहिक (c) राजनैतिक (d) धार्मिक
show answer
(a) वैयक्तिक
44. लक्ष्य प्राप्ति में बाधा और आवश्यकताओं एवं अभिप्रेरकों के अवरुद्ध होने से क्या उत्पन्न होता है ?
(a) आन्तरिक दबाव (b) कुंठा (c) द्वन्द्व (d) इनमें से कोई नहीं
show answer
(b) कुंठा
45. संवेग-अभिविन्यस्त युक्ति किसके द्वारा वर्णित दबाव की युक्ति हैं ?
(a) एडलर तथा पार्कर (b) कालमैन (c) काइमैन (d) हिटलर
show answer
(a) एडलर तथा पार्कर
46. किस मनोवैज्ञानिक ने दबाव का सामना करने हेतु संकल्पना निर्धारण एक गत्यात्मक प्रक्रिया के रूप में किया ?
(a) काइमैन (b) हिटलर (c) लेजारस तथा फोकमैन (d) एडलर तथा पार्कर
show answer
(c) लेजारस तथा फोकमैन
47. जैवप्रतिप्राप्ति या बायोफीडबैक की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
(a) दो (b) तीन (c) चार (d) एक
show answer
(b) तीन
48. दबाव संचार प्रशिक्षण विधि का विकास किसके द्वारा किया गया ?
(a) काइमैन (b) एडलर तथा पार्कर (c) हिटलर (d) मीचेनबॉम
show answer
(d) मीचेनबॉम
Psychology Class 12 Chapter 3 जीवन की चुनौतियों का सामना Objective Question with Pdf 49. कौन-सी क्रिया जीवन शैली में व्यापक रूप से लोकप्रिय अनुमोदन प्राप्त करने जैसा परिवर्तन लाती है ?