खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय

Whatsapp Group
youtube

 

1.हम लोगों में वर्मिफोर्म अपेनडिक्स कैसा अंग है –
(A) आवश्यक अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) असमजात अंग
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) अवशेषी अंग

 

2.अन्तर संकरण से वृद्धि होती है।
(A) समजातता में
(B) विषमजातता में
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) विषमजातता में

 

3.सर्वोत्तम दुधारू नस्ल के पशु हैं।
(A) लाल सिन्धी (Red Sindhi)
(B) होल्सटिन-फ्रिजिअन
(C) साहिवाल
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) होल्सटिन-फ्रिजिअन

 

4.फेरोमोन जाल में क्या होता है
(A) नर फेरोमोन
(B) मादा फेरोमोन
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) मादा फेरोमोन

 

5. संवर्धन द्वारा बड़ी संख्या के पौधे उत्पन्न करने की विधि कहलाती है :
(A) सूक्ष्म प्रजनन
(B) भ्रूण प्रवर्धन
(C) सूक्ष्म प्रवर्धन
(D) भ्रूणपोष प्रवर्धन

show answer
(A) सूक्ष्म प्रजनन

 

6.निम्नांकित में से कौन नाइट्रोजन चयापचय करता है:
(A) राइजोबियम
(B) स्यूडोमोनास
(C) एजोबैक्टर
(D) इनमें से सभी

show answer
(D) इनमें से सभी

 

7.वीर्य संचित किया जाता है :
(A) तरल ऑक्सीजन में
(B) तरल नाइट्रोजन में
(C) तरल सोडियम में
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) तरल नाइट्रोजन में

 

8.निम्नांकित में कल्याण सोना किसकी किस्म है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) मटर

show answer
(B) गेहूँ

 

9.निम्नांकित में जैव-उर्वरक कौन है ?
(A) साइनोबैक्टिरिया
(B) विषाणु
(C) विषाणुभोजी
(D) सभी

show answer
(A) साइनोबैक्टिरिया

 

10.निम्नांकित में कौन सहजीवी संबंध द्वारा नाइट्रोजन स्थिर करता है ?
(A) वॉलवक्स
(B) राइजोबियम
(C) कारा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) राइजोबियम

 

11.मृदा की पोषण गुणवत्ता कौन बढ़ाता है ?
(A) रासायनिक खाद
(B) गोबर खाद
(C) जैव-उर्वरक
(D) दोनों (B) तथा (C)

show answer
(D) दोनों (B) तथा (C)

 

12.‘कतला’ मछली पाई जाती है:
(A) मृदुजल
(B) कठोर जल
(C) मृदुजल तथा कठोर जल दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) मृदुजल

 

13.मधुमक्खी में श्रमिक मक्खियाँ होती हैं :
(A) प्रजननयुक्त नर
(B) बांध्य नर
(C) प्रजननयुक्त मादा
(D) बांध्य मादा

show answer
((D) बांध्य मादा

 

14.वह औषधि जो CNS के कार्य को कम करने की तरह कार्य कर
(A) एम्फीटामीन
(B) केफीन
(C) अफीम
(D) कोकीन

show answer
(C) अफीम

 

15.LSD है :
(A) नशा
(B) उत्तेजक
(C) अवसाद में आराम पहुँचाने वाला
(D) चित्त पर मिथ्या प्रभाव डालकर चेतना बढ़ाने वाला

show answer
(D) चित्त पर मिथ्या प्रभाव डालकर चेतना बढ़ाने वाला

 

16.उत्तेजक कोकीन किससे प्राप्त होती है ?
(A) राउवोल्फिया
(B) एरिथ्रोजाइलान
(C) पेपावर
(D) यूकेलिप्टस

show answer
((B) एरिथ्रोजाइलान

 

17.कौन-सा एक उद्वीपक है ?
(A) LSD
(B) कोकीन
(C) केनाबिस
(D) अफीम

show answer
(B) कोकीन

 

18.नारमेन बारलॉग किससे सम्बन्धित है ?
(A) सफेद क्रान्ति
(B) हरित क्रान्ति
(C) नीला क्रान्ति
(D) पीली क्रान्ति

show answer
(B) हरित क्रान्ति

 

19.कैलस संवर्धन में, जड़ का बनना किसके द्वारा प्रेरित होता है ?
(A) जिबरेलिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) ऑक्सिन
(D) एथिलीन

show answer
(C) ऑक्सिन

 

20.बारलॉग ने किसकी नयी प्रजाति विकसित की ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) गन्ना
(D) आम

show answer
(A) गेहूँ

 

21.धतूरा के अगुणित किसके द्वारा प्राप्त होते हैं?
(A) भ्रूण संवर्धन
(B) विभज्योतक संवर्धन
(C) कैलस संवर्धन
(D) परागकोष संवर्धन

show answer
(D) परागकोष संवर्धन

 

22.विषाणु मुक्त पौधे किसके द्वारा प्राप्त हो सकते हैं ?
(A) भ्रूण विकास
(B) विभज्योतक संवर्धन
(C) प्रोटोप्लास्ट संवर्धन
(D) परागकोष संवर्धन

show answer
(B) विभज्योतक संवर्धन

 

23.मक्के में पुष्ट हाइब्रिड कैसे प्राप्त किया जाता है ?
(A) प्रेरित उत्परिवर्तन
(B) दो इब्रिड लाइन को क्रास करवाकर
(C) बीजों का फैलाव DNA के साथ
(D) ज्यादा उत्पादक पौधों से बीज प्राप्त करके

show answer
(B) दो इब्रिड लाइन को क्रास करवाकर

 

24.भारतीय भैंस का जन्तु वैज्ञानिक नाम है :
(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस
(B) बोस इंडिकस
(C) बोस टॉरस
(D) गैलस गैलस

show answer
(A) ब्यूबैलस ब्यूबैलस

 

25.विश्व की सबसे अच्छी दुधारू गाय नस्ल है :
(A) चित्तागोन्ग
(B) देवनी
(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन
(D) सिन्धी

show answer
(C) होल्स्टैन-फ्रीसिअन

 

26.तान फसलें जो विश्व खाद्य उत्पादन का सबसे अधिक भाग बनाती हैं :
(A) गहू, चावल और मक्का
(B) गेहूँ, चावल और जौ
(C) गहू, मक्का और ज्वार
(D) चावल, मक्का और ज्वार

show answer
(A) गहू, चावल और मक्का

 

27.प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है?
(A) तरल नाइट्रोजन
(B) PEG
(C) लैक्टिव अम्ल
(D) इनमें से सभी

show answer
(B) PEG

 

28.विश्व की बेशकीमती ऊन देने वाली ‘पस्मीना’ नस्ल है:
(A) भेड़ की
(B) बकरी की
(C) भेड-बकरी संकरण
(D) कश्मीर भेड़-अफगान भेड़ संकर से

show answer
(B) बकरी की

 

29.कैलस एवं सस्पेन्शन कल्चर में कौन-सा ऑक्सिन प्रयोग किया जाता है ?
(A) NAA
(B) IBA
(C) 2-4D
(D) एब्सीसिक अम्ल

show answer
(C) 2-4D

 

30.सोमैटिक हाइब्रिडाइजेशन सम्पादित किया जा सकता है :
(A) प्रोटोप्लास्ट संलयन द्वारा
(B) अगुणित परागकोष द्वारा
(C) कोशिका कल्चर द्वारा
(D) टोटीपोटेन्सी द्वारा

show answer
(A) प्रोटोप्लास्ट संलयन द्वारा

 

31.मछली का मांस किसी अन्य जानवरों के मांस अच्छा है, क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में पाया जाता है
(A) प्रोटीन
(B) जल
(C) वसा
(D) स्टार्च

show answer
(B) जल

 

32.‘पूसा स्वर्णिमा’ सरसों की किस्म किस रोग की प्रतिरोधक किस्म है ?
(A) चिली मोजैक वाइरस
(B) बैक्टीरियल वाइरस
(C) श्वेत गैरिक
(D) कुचित अंगमारी

show answer
(C) श्वेत गैरिक

 

33.कृत्रिम वीर्य-सेचन में निषेचित अंडों को किस अवस्था में निकाला जाता है ?
(A) 4-12 कोशिका अवस्था में
(B) 8-16 कोशिका अवस्था में
(C) 8-32 कोशिका अवस्था में
(D) इनमें सभी अवस्था में

show answer
(C) 8-32 कोशिका अवस्था में

 

34.प्रत्येक पादप कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण को कहते हैं :
(A) क्लोनिंग
(B) सोमाक्लोनिंग
(C) टोटीपोटेन्सी
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) क्लोनिंग

 

35.ऊतक संवर्धन द्वारा बड़ी संख्या में प्लान्टेलट्स प्राप्त करने की तकनीक कहलाती
(A) ऑर्गन कल्चर
(B) सूक्ष्म प्रवर्धन
(C) मेक्रोप्रोगेशन
(D) प्लाण्टलेट कल्चर

show answer
(B) सूक्ष्म प्रवर्धन

 

36.ट्रिटिकल मनुष्य द्वारा निर्मित प्रथम धान्य फसल है, यह गेहूँ का किसके साथ संकरण करके तैयार की गई है ?
(A) राई
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(D) जौ

show answer
(A) राई

 

37.हिसरडैल (Hisardale) किसकी किस्म है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की

show answer
(C) भेड़ की

 

38.निम्न में से कौन-सा एक कक्कट रोग है ?
(A) स्मट
(B) हैजा
(C) रानीखेत
(D) (B) एवं (C) दोनों

show answer
(D) (B) एवं (C) दोनों

 

39.निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा मर्गियों का एक विषाणु रोग है ?
(A) साल्मोनेलोसिस
(B) कोराइजा
(C) न्यू कैसल रोग
(D) पाश्चुरेलोसिस

show answer
(C) न्यू कैसल रोग

 

40.सोमेक्लोन प्राप्त होते हैं :
(A) ऊतक संवर्धन द्वारा
(B) पादप प्रजनन द्वारा
(C) विकिरणन द्वारा
(D) जीनी अभियांत्रिकी द्वारा

show answer
(A) ऊतक संवर्धन द्वारा

 

41.ट्रान्सजीनिक जन्तुओं के रूप में सर्वाधिक संख्या में पाए जाने वाला जीव है :
(A) चूहे
(B) गाय
(C) सूअर
(D) मछली

show answer
(A) चूहे

 

42.भारत में हरित क्रान्ति के लिए विकसित की गई ‘जया’ और ‘रत्ना’ किसमें हैं:
(A) चावल की
(B) गेहूँ की
(C) बाजरे की
(D) मक्के की

show answer
(A) चावल की

 

43.सोमोक्लोनल विभिन्नता किससे प्राप्त हो सकती है ?
(A) कॉल्वीसीन के प्रयोग से
(B) संकरण से
(C) गामा किरणों के उन्मलन से
(D) ऊतक संवर्धन से

show answer
(D) ऊतक संवर्धन से

 

44.शीतोष्ण प्रक्षेत्र का प्रमुख अनाज है :
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) मक्का
(D) जौ


show answer

(B) गेहूँ

 

45.स्पाइरुलिना किसका प्रचुर स्रोत है?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) उपर्युक्त सभी

show answer
(A) प्रोटीन

 

46.गोल्डेन राइस में पाया जाता है
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C,D
(D) चावल से एक पेट्रोल-सरीखा ईंधन बनाने में

show answer
(A) विटामिन-A

 

47.मोनोसोमी तथा ट्राइसोमी को निम्नवत् निरूपित किया जा सकता है :
(A) 2n + 1, 2n +3
(B) 2n – 1, 2n -2
(C) 2n,2n +1
(D) 2n – 1, 2n +1

show answer
(D) 2n – 1, 2n +1

 

48.कौन-सा धान का संकर किस्म है ?
(A) सोनारा
(B) शरबती
(C) जया कर
(D) गंगा

show answer
(C) जया कर

 

49.निम्नलिखित में कौन-सा गेहूँ का उन्नत किस्म है ?
(A) सोनालिका
(B) पूसा
(C) रतन
(D) पद्मा

show answer
(A) सोनालिका

 

50.निम्नलिखित में कौन-सा मक्का का प्रमुख किस्म है ?
(A) गंगा 101
(B) शरबती
(C) सोनालिका
(D) शक्ति

show answer
(A) गंगा 101

 

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top