Skip to content
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 1 ] भारत के केन्द्रीय बैंक कौन है –
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Answer ⇒ A
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 2 ] बैंक का कार्य नहीं है –
(A) लाकर सुविधा
(B) स्वयं सहायता समह बनाना
(C) नगद साख
(D) क्रेडिट कार्ड
Answer ⇒ D
[ 3 ] भारत में सहकारिता आन्दोलन का प्रारम्भ कब हुआ ?
(A) 1904
(B) 1905
(C) 1907
(D) 1920
Answer ⇒ A
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 4 ] व्यवसायिक बैंक निम्न राशि जमा नहीं करता है ?
(A) चालू जमा
(B) संचयी जमा
(C) स्थायी जमा
(D) अग्रिम जमा
Answer ⇒ D
[ 5 ] भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) बंगलौर
Answer ⇒ A
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 6 ] बैंकिंग एवं वित्तीय क्रियाओं का संचालन होता है –
(A) सहकारी बैंक द्वारा
(B) वाणिज्य बैंक द्वारा
(C) केन्द्रीय बैंक द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
[ 7 ] दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था कौन-सी है ?
(A) कृषक महाजन
(B) प्राथमिक कृषि साख समिति
(C) भूमि विकास बैंक
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 8 ] गैर संस्थागत वित्तीय संस्थाएँ नहीं है –
(A) सहकारी बैंक
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) रिश्तेदार
Answer ⇒ A
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 9 ] गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है-
(A) देशी बैंकर
(B) महाजन
(C) व्यापारी
(D) सहकारी बैंक
Answer ⇒ B
[ 10 ] राज्य में सूक्ष्म वित्त कार्य करती है –
(A) गरीब तबके के लिए
(B) सामान्य वर्ग के लिए
(C) व्यापारिक वर्ग के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 11 ] इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है ?
(A) सेठ-साहूकार
(B) रिश्तेदार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) महाजन
Answer ⇒ C
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 12 ] मैक्लेगन समिति बनाई गई –
(A) 1911 में
(B) 1914 में
(C) 1915 में
(D) 1916 में
Answer ⇒ B
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 13 ] सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी ?
(A) 1929 ई
(C) 1918 ई
(B) 1919 ई
(D) 1914 ई
Answer ⇒ B
[ 14 ] व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966 ई०
(B) 1980 ई
(C) 1969 ई०
(D) 1975 ई
Answer ⇒ C
[ 15 ] देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या है-
(A) 190
(B) 192
(C) 199
(D) 196
Answer ⇒ D
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 16 ] राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंक की संख्या कितनी है ?
(A) 50
(B) 75
(C) 35
(D) 25
Answer ⇒ D
[ 17 ] भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई ?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1948
(D) 1951
Answer ⇒ B
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 18 ] भारत में कितने राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ?
(A) 14
(B) 19
(C) 20
(D) 27
Answer ⇒ B
[ 19 ] अभी देश में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है –
(A) 180
(B) 185
(C) 192
(D) 196
Answer ⇒ D
[ 20 ] हमारे राज्य में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंकों की संख्या है –
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
Answer ⇒ C
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 21 ] प्रारंभिक कृषि-साख समितियाँ किसके लिए ऋण प्रदान करती है ?
(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) उद्योग
(D) परिवहन
Answer ⇒ A
[ 22 ] किस शहर को भारत की वित्तीय राजधानी कहा जाता है ?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
Answer ⇒ D
[ 23 ] बिहार में क्षेत्रेय ग्रामीण बैंकों की संख्या है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 25
Answer ⇒ A
[ 24 ] यह उत्पादक कार्यों के लिए अल्पकालीन ऋण देती है –
(A) सहकारी बैंक
(B) प्राथमिक सहकारी समिति
(C) केन्द्रीय बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 25 ] भूमि विकास बैंक किस प्रकार का ऋण प्रदान करते हैं ?
(A) अल्पकालीन ऋण
(B) मध्यकालीन ऋण
(C) दीर्घकालीन ऋण
(D) ये सभी
Answer ⇒ C
[ 26 ] संगठित बैंकिंग प्रणाली के अन्तर्गत आते हैं –
(A) केन्द्रीय बैंक
(B) वित्त बैंक
(C) वाणिज्य बैंक
(D) सहकारी बैंक
Answer ⇒ D
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 27 ] भारतीय पूँजी बाजार का अंग नहीं है –
(A) प्रतिभूति बाजार
(B) औद्योगिक बाजार
(C) विकास वित्त संस्थान
(D) भारतीय मुद्रा बाजार
Answer ⇒ C
[ 28 ] सूक्ष्म वित्त योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है –
(A) संस्थागत स्रोतों से
(B) गैर-संस्थागत स्रोतों से
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 29 ] वित्तीय संस्थाओं, में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी साख समितियाँ
(C) बीमा कम्पनियाँ
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒ D
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 30 ] वित्तीय सेवाओं की आवश्यकता होती है –
(A) व्यक्तियों को
(B) व्यावसायिक संस्थाओं को
(C) सरकार को
(D) इनमें से सभी को
Answer ⇒ D
सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन क्लास 10th
[ 31 ] मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी समितियाँ
(C) महाजन
(D) व्यापारी
Answer ⇒ A
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 32 ] भारतीय बैंकिंग प्रणाली के शीर्ष पर है –
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी बैंक
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) रिजर्व बैंक
Answer ⇒ D
[ 33 ] राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना हुई –
(A) 1952 ई
(B) 1962 ई
(C) 1972 ई०
(D) 1982 ई
Answer ⇒ D
[ 34 ] भारत का केन्द्रीय बैंक है –
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
Answer ⇒ D
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 35 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य कार्य है –
(A) साख-मुद्रा का नियंत्रण
(B) बैंकिंग व्यवस्था का नियमन
(C) सरकार का बैंकर
(D) ये सभी
Answer ⇒ D
[ 36 ] निम्नांकित में संस्थागत वित्त का साधन कौन है ?
(A) महाजन
(B) साहूकार
(C) व्यावसायिक बैंक
(D) व्यापारी
Answer ⇒ A
[ 37 ] गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करनेवाला प्रमुख साधन है –
(A) देशी बैंकर
(B) व्यावसायिक बैंक
(C) सहकारी बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 38 ] बिहार के वित्त के संस्थागत स्रोतों में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(A) सहकारी बैंक
(B) व्यावसायिक बैंक
(C) राजकीय संस्थाएँ
(D) राष्ट्रीय संस्थाएँ
Answer ⇒ B
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 39 ] व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
(A) 1969 ई०
(B) 1971 ई०
(C) 1975 ई ]
(D) 1982 ई०
Answer ⇒ A
[ 40 ] भारत में सहकारिता का प्रारंभ हुआ –
(A) 1901 ई०
(B) 1904 ई
(C) 1912 ई
(D) 1915 ई०
Answer ⇒ B
social science question answer 10th class
[ 41 ] कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था है ।
(A) महाजन
(B) प्राथमिक कृषि साख समिति
(C) भूमि विकास बैंक
(D) व्यावसायिक बैंक
Answer ⇒ C
[ 42 ] भारत में सहकारिता को प्रान्तीय विषय बनाया गया –
(A) 1912 ई०
(B) 1919 ई०
(C) 1929 ई ]
(D) 1951 ई०
Answer ⇒ B
[ 43 ] कृषि को दीर्घकालीन ऋण प्रदान करनेवाली संस्था है
(A) महाजन
(B) प्रारंभिक कृषि साख समिति
(C) साहूकार
(D) भूमि विकास बैंक
Answer ⇒ D
हमारी वित्तीय संस्थाएं
[ 44 ] केन्द्रीय सहकारी बैंकों का संगठन होता है –
(A) ग्राम-स्तर पर
(B) जिला-स्तर पर
(C) राज्य-स्तर पर
(D) राष्ट्रीय स्तर पर
Answer ⇒ B