( भारत संसाधन एवं उपयोग ) Class 10th Social Science

भारत संसाधन एवं उपयोग
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा  के लिए भारत संसाधन एवं उपयोगऑब्जेक्टिव उत्तरीय प्रश्न का लिंक इस पेज पर दिया गया है
Brilliant edu center : बिहार बोर्ड Matric exam के social science का ऑब्जेक्टिव प्रश्न तथा लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का link इस page पर दिया गया है। जहां से आप लोग Class 10th सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न को पढ़ सकते हैं। और सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर में इस पेज से Download कर सकते हैं।
youtube channel
whatsapp group

 

1. भारत में  2001 में कितने प्रतिशत वन का विस्तार था ?
(A) 25
(B) 19-21
(C) 20
(D) 20.60
show answer
(B) 19-21

 

2. कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) वन
(B) नदियाँ
(C) नगर
(D) खनिज
show answer
( C ) नगर

 

3.खनिज लौह-अयस्क किस संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय
(B) अजैव
(C) अनवीकरणीय
(D) मानवकृत
show answer
( C ) अनवीकरणीय

 

4.उर्जा स्वरुप ज्वारीय ऊर्जा किस संसाधन का उदाहरण है ?
(A) नवीकरणीय
(B) मानवकृत
(D) जैव
(C) अजैव
show answer
(A) नवीकरणीय

 

5. भारत में किस संसाधन का भंडार सीमित है ?
(A) खनिज तेल
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(d) जलीय ऊर्जा
show answer
(A) खनिज तेल

 

6. सौर ऊर्जा (Solar Energy) कौन-सा संसाधन है ?
(A) मानवकृत
(B) पुन: पूर्तियोग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय
show answer
( B ) पुन: पूर्तियोग्य

 

7. पंजाब (panjab)  में भूमि हास्य होने के कारण है
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति-पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
show answer
(D) अधिक सिंचाई

 

8.  भारत में सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड
show answer
(D) उत्तराखंड

 

9. मूलत भारत में काली मृदा का अन्य नाम क्या है ?
(A) बलुई मिट्टी
(B) रेगुर
(C) लाल मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी
show answer
(B) रेगुर

 

10. अधिक जल की उपलब्धता के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह
show answer
(B) नीला ग्रह

 

11. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(A) 15
(B) 7
(C) 25
(D) 5
show answer
(C) 25
12. भारत के किस state में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
show answer
(C) मध्य प्रदेश

 

13.  भारत देश में  बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) पंडित नेहरू
(D) स्वामी विवेकानन्द
show answer
(C) पंडित नेहरू
   

 

14. भारत में मरुस्थलीय मृदा किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
show answer
(B) राजस्थान

 

15. किस कमीशन ने सतत् पोषणीय विकास की अवधारणा प्रस्तुत की ?
(A) रटलेज कमीशन
(B) लैंडबर्ट कमीशन
(C) ब्रन्ड्टलैंड कमीशन
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) ब्रन्ड्टलैंड कमीशन

 

16. कोयला (coal) किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) अनवीकरणीय
(B) नवीकरणीय
(C) जैव
(D) अजैव
show answer
(A) अनवीकरणीय

 

17.समुद्र  तट रेखा से कितने कि०मी० क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाता है ?
(A) 100N.M.
(B) 200N.M.
(C) 150N.M.
(D) 250N.M..
show answer
(B) 200N.M.

 

18. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितने km  क्षेत्र तक राष्ट्रीय सम्पदा है ?
(A) 10.2 किमी
(B) 15.5 किमी
(C) 12.2 किमी
(D) 19.2 किमी
show answer
(D) 19.2 किमी

 

19. लौह-अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय योग्य
(B) जैव
(C) प्रवाह
(D) अनवीकरणीय योग्य
show answer
(D) अनवीकरणीय योग्य

 

20. पवन ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) अनवीकरणीय
(B) जैव
(C) नवीकरणीय
(D) व्यक्तिगत
show answer
(C) नवीकरणीय

 

21. प्रवहनीय संसाधन है ?
(A) नदी
(C) कोयला
(B) पेट्रोल
(D) वन
show answer
(A) नदी

 

22. सबसे कीमती अनवीकरणीय संसाधन है ?
(A) जल
(B) पवन
(C) वन
(D) खनिज
show answer
(D) खनिज

 

23. किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
(A) समुद्री ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पवन ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
show answer
(B) कोयला

 

24. संसाधन (Resources) के रूप में पदार्थ का अस्तित्व किस पर निर्भर करता है ?
(A) मूल्य
(B) मात्रा
(C) उपयोगिता
(D) मूल्यांकन
show answer
(C) उपयोगिता

 

25. संसाधनों (Resources) के विवेकपूर्ण उपयोग का प्रस्ताव किस वर्ष आया ?
(A) 1987
(B) 1991
(C) 1968
(D) 1975
show answer
(C) 1968

 

26. सार्वजनिक स्थान पर बना विद्यालय किस प्रकार का संसाधन होता हैं
(A) व्यक्तिगत
(B) सामुदायिक
(C) राष्ट्रीय
(D) अजैव
show answer
(B) सामुदायिक

 

27. किस वर्ष ‘लिमिट्स दू ग्रोथ’ नामक पुस्तक  प्रकाशित हुई ?
(A) 1972 ई०
(B) 1982 o
(C) 1975 ई०
(D) 1990 ई०
show answer
(A) 1972 ई०

 

28.कौन-सा सम्मेलन 1992 में रियो डी जेनेरो में  हुआ था ?
(A) महाद्वीपीय
(B) जनसंख्या
(C) जलवायु
(D) पृथ्वी
show answer
(D) पृथ्वी

 

29.किस संसाधन की कमी राजस्थान में  है ?
(A) सौर ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा
(D) पशु ऊर्जा
show answer
(C) जल ऊर्जा

 

30.किसने कहा ‘संसाधन होते नहीं बनते हैं।” ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जिम्मरमैन
(C) अन्ना हजारे
D) मेधा पाटेकर
show answer
(B) जिम्मरमैन

 

31. IPCC का मुख्यालय निम्नांकित में किस नगर में अवस्थित है 
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) बुडापेस्ट
(D) लंदन
show answer
(B) जेनेवा

 

32. ‘Small is Beautiful’ किनकी रचना है ?
(A) ब्रुन्ड्ट लैंड
(B) आर. के. नारायण
(C) डी. सुब्बाराव
(D) शुमसेर
show answer
(D) शुमसेर

 

33. क्योटो (Kyoto) सम्मेलन कब हुआ था ?
(A) 1996 ई०
(B) 1997 to
(C) 1998 ई०
(D) 1999 ई०
show answer
(B) 1997 to
34. किसने कहा था कि “हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है, परंतु पेटी भरने के लिए नहीं।”
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) लाला लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
show answer
(C) महात्मा गाँधी
35. पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) जेनेवा
(C) स्टॉकहोम
(D) वुडापेस्ट
show answer
(C) स्टॉकहोम
36. किसका कथन है-संसाधन होते नहीं, बनते हैं ?
(A) जिम्मरमैन
(B) माल्थस
(C) डार्विन
(D) इरेटॉस्थनीज
show answer
(A) जिम्मरमैन
37. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय
(B) जैव
(C) प्रवाह
(D) अनवीकरणीय
show answer
(D) अनवीकरणीय
38. 1992 में रियो डी जेनेरो में कौन-सा सम्मेलन हुआ था ?
(A) पृथ्वी
(B) जनसंख्या
(C) जलवायु
(D) महाद्वीपीय
show answer
(A) पृथ्वी
39. पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(A) पेरिस
(B) स्टॉकहोम
(C) मास्को
(D) न्यूयार्क
show answer
(B) स्टॉकहोम
40. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का निम्नलिखित में से मुख्य कारण क्या है ?
(A) गहन खेती
(B) वनोन्मूलन
(C) अधिक सिंचाई
(D) अति पशुचारण
show answer
(A) गहन खेती
facebook
bihar board all classes pdf
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top