मानव विकास
1. निम्न में से किसे मानव विकास सूचकांक के रूप में जाना जाता है
(A) दीर्घजीविता
(B) ज्ञान आधार
(C) उच्च जीवन स्तर
(D) उपरोक्त सभी
2. निम्न में से कौन मानव विकास का सामाजिक सूचक है ?
(A) शिशु मृत्यु दर
(B) साक्षरता
(C) रोजगार
(D) आय
3. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में मानव विकास सूचकांक निम्नतम है ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) हिमाचल प्रदेश
4. निम्नलिखित में से कौन मानव विकास के स्तंभ यह घटक है ?
(A) समता
(B) सततपोषणीयता
(C) उत्पादकता
(D) उपरोक्त सभी
5. “विकास लोगों के लिए विकल्पों का विस्तार है । यह कथन किस विद्वान का है ?
(A) डॉ० महबूब उल-हक
(B) डॉ० अमर्त्य सेन
(C) रिटर
(D) हंबोल्ट