Physics Chapter 10 ( तरंग प्रकाशिकी ) Objective Question Hindi

तरंग प्रकाशिकी

youtube channel
whatsapp group

तरंग प्रकाशिकी

1. विधुत-चुम्बकीय तरंग को कैसे ध्रुवित किया जा सकता है ?

(A) लेंस द्वारा
(B) दर्पण द्वारा
(C) पोलैरॉइड
(D) प्रिज्म द्वारा

show answer

 

2. यंग के द्वि-छिद्र प्रयोग में व्यतिकरण से  उत्पन्न होने वाले दो तरंगों के मध्य पथान्तर का मान नहीं होगा 

(A) nλ
(B) (n + 1/2)λ
(C) (2n + 1)λ
(D) (2n + 1)λ/2

show answer

 

3.जब प्रकाश किरणों किसी तीखे कोर पर मुड़ने की घटना को कहा जाता है 

(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) ध्रुवण

show answer

 

4. व्यतिकरण दो तरंगों के आयाम का जब अनुपात 4 : 3 है  महत्तम और न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात होगा ?

(A) 16 : 9
(B) 9 : 16
(C) 49 : 1
(D) 1 : 49

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

5. प्रकाश के तरंग-सिद्धांत से किस  तथ्य को नहीं समझाया जा  सकता –

(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) प्रकाश-विधुत प्रभाव

show answer

तरंग प्रकाशिकी

6.वह परिघटना जो प्रदर्शित करती है कि तरंग अनुप्रस्थ है

(A) प्रकीर्णन
(B) विवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) ध्रुवण

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

7. माध्यम का अपवर्तनांक (μ) तरंगदैर्घ्य (λ) से संबंधित है –

(A) μ ∝ λ
(B) μ ∝ μ 1/λ
(C) μ ∝ λ2
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

8.   इन्द्रधनुष प्राकृतिक उदाहरण है

(A) अपवर्तन का
(B) परावर्तन का
(C) अपवर्तन, परावर्तन एवं वर्ण विक्षेपण
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

8. विधुत चुम्बकीय तरंग का ध्रुवण किया जा सकता है –

(A) लेंस द्वारा
(B) दर्पण द्वारा
(C) पोलैरॉइड द्वारा
(D) प्रिज्म द्वारा

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

9. जब प्रकाश की एक किरण ग्लास स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्घ्य

(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) आँकड़े पूर्ण नहीं हैं

show answer

 

10. मृगमरीचिका का कारण है –

(A) अपवर्तन और पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यतिकरण

show answer

 

11. आसमान का रंग नीला दिखने का कारण है –

(A) प्रकीर्णन
(B) व्यतिकरण
(C) ध्रुवण
(D) विवर्तन

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

12. जब सौर प्रकाश किरण में उपस्थित काली रेखाओं को मुख्यत  कहा जाता है –

(A) फ्रॉन हॉफर रेखाएँ
(B) टेल्यूरिक रेखाएँ
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

13 .जब श्वेत प्रकाश का किरण वर्णपट्ट प्रिज्म से प्राप्त करने में न्यूनतम विचलन  किस रंग में होता है –

(A) पीले
(B) लाल
(C) नीले
(D) बैंगनी रंग के प्रकाश के लिए

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

14. दृश्य स्पेक्ट्रम के रंगों में अधिक तरंगदैर्घ्य होता है –

(A) लाल
(B) पीला
(C) आसमानी
(D) बैंगनी

show answer

 

15. सूर्य के प्रकाश का स्पेक्ट्रम है –

(A) संतत
(B) रेखिल स्पेक्ट्रम
(C) काली रेखा का स्पेक्टम
(D) काली पट्टी का स्पेक्ट्रम

show answer

 

16. सतत स्पेक्ट्रम किससे पाया जाता है ?

(A) गर्म ठोस से
(B) गर्म गैस से
(C) विसर्जन नली से
(D) सोडियम वाष्प लैंप से

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

17. बैण्ड स्पेक्ट्रम मिलता है

(A) परमाणुओं से
(B) अणुओं से
(C) ठोस से
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

18 . किसी प्रिज्म की विक्षेपण-क्षमता होती है –

(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

19. जब लाल  पोशाक पर हरा प्रकाश की किरण  डालेंगे तो वह प्रक्षेण दिखाई देगा –

(A) काला
(B) पीला
(C) हरा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

20. उत्सर्जन रेखीय स्पेक्ट्रम प्राप्त होता है

(A) सोडियम वाष्प लैंप से
(B) सूर्य के प्रकाश से
(C) विधुत्-लैंप से
(D) मोमबती से

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

21. प्रकाश के अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है –

(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) ध्रुवण
(D) वर्ण विक्षेपण

show answer

 

22.जब सुदूर स्थित स्रोत से आनेवाले प्रकाश का तरंगाग्र किस प्रकार का होता है 

(A) समतल
(B) दीर्घ वृत्तीय
(C) बेलनाकार
(D) गोलीय

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

23. यदि प्रकाश का तरंगदैर्घ्य λ,दो कलाबद्ध स्रोतों के बीच की दूरी d तथा पर्दा एवं स्रोत के बीच की दुरी D हो, तो व्यतिकरण फ्रिजों की चौडाई निम्नलिखित सबध से दी जाती है

(A) λ/Dd
(B) d/λD
(C) λD/d
(D) λd /D

show answer

 

24. फ्रेनल दूरी पर (Fresnel) ZF का सूत्र होता है

(A) a/λ
(B) a2/λ
(C) λ/a
(D) λ/a2

show answer

 

25. प्रकाश तरंग होती है –

(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्घ्य तरंग
(C) प्रगामी तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

26. तरंग व्यतिकरण में –

(A) अंतत: ऊर्जा का क्षय होता है
(B) अंततः ऊर्जा का लाभ होता है
(C)  ऊर्जा का पुनर्वितरण
(D) कुछ नहीं कहा जा सकता

show answer

 

27. प्रकाश का व्यतिकरण संभव है –

(A) दो स्वतंत्र प्रकाश-स्रोतों द्वारा
(B) केवल एक ही मूल स्रोत से प्राप्त समान तरंगदैर्घ्य के दो तरंगों द्वारा
(C) दो स्वतंत्र तरंगों के भिन्न-भिन्न तरंगदैर्घ्य द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

28. संपोषी व्यतिकरण या रचनात्मक व्यतिकरण में किसी बिन्दु पर प्रकाश तरंगों की कला में अंतर होना चाहिए –

(A) π का सम गुणज
(B) π का विषम गुणज
(C) π का सम तथा विषम गुणज
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

29. विनाशी व्यतिकरण में किसी बिन्दु पर प्रकाश तरंगों की कलान्तर होनी चाहिए –

(A) π का सम गुणज
(B) π का विषम गुणज
(C) π का सम तथा विषम गुणज
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

30 .रचनात्मक या संपोषी व्यतिकरण के लिए तरंगों का पथान्तर होना चाहिए –

(A) λ का पूर्ण गुणज
(B) λ/2 का पूर्ण गुणज
(C) λ/2 का विषम गुणज
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

31. विनाशी व्यतिकरण का  पथांतर का मान किसके  बराबर होगा 

(A) nλ के
(B) (2n+ 1)λ/2 के
(C) शून्य के
(D) अनंत के

show answer

 

32. यदि प्रकाश का तरंगदैर्घ्य λ, दो काल सम्बद्ध स्रोतों के बीच की दूरी d तथा पर्दा एवं स्रोत के बीच की दूरी D हो, तो व्यतिकरण की चौड़ाई निम्नलिखित सम्बन्ध से दी जाती है –

(A) λ/Dd
(B) d/λD
(C) λD/d
(D) λd/D

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

33. किसी तरंग में दो स्रोतों को कला-सम्बद्ध को कहा जाता है, जब वह –

(A) कलान्तर में बराबर
(B) उनके कलान्तर नियत हैं।
(C) उनके कलान्तर में आवर्ती परिवर्तन होता है
(D) उनके कलान्तर में अनियमित परिवर्तन होता है

show answer

 

34. जब प्रकाश स्रोत तथा पर्दे के बीच की दूरी बढ़ा दी जाती है, तब फ्रिन्ज की चौड़ाई –

(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

35. प्रकाश की अनुप्रस्थ तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है –

(A) व्यतिकरण
(B) परावर्तन
(C) ध्रुवण
(D) वर्ण विक्षेपण

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

36. दो कला-सम्बद्ध एक वर्ण प्रकाश पुंज, जिनकी तीव्रताओं का अनुपात 1 : 4 है, एक-दूसरे पर अध्यारोपित होती है। महत्तम और न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात होगा –

(A) 5 : 1
(B) 5 : 3
(C) 3 : 1
(D) 9 : 1

show answer

 

37. व्यतिकरण करते दो प्रकाश-तरंगों की तीव्रताएँ 9 : 4 के अनुपात में है। अधिकतम और न्यूनतम तीव्रताओं का अनुपात है –

(A) 25 : 1
(B) 13 : 5
(C) 5 : 1
(D) 1 : 25

show answer

 

38. किसी अवरोध की कोर से प्रकाश का मुड़ना –

(A) विक्षेपण
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) व्यतिकरण कहलाता है

show answer

 

39. फ्रेनेल वर्ग के विवर्तन में प्रकाश-स्रोत अवरोधक से –

(A) सीमित दूरी पर होती है
(B) सटे होती है
(C) अनन्त दूरी पर होती है
(D) इनमें से कोई कथन सही नहीं है

show answer

 

40. यंग के द्विरेखाछिद्र प्रयोग में स्लिटों के बीच अंतराल को आधा करने पर तथा स्लिट व पर्दे के बीच की दूरी दुगुनी करने पर प्रिज्म की चौड़ाई

(A) वही रहेगी
(B) आधी हो जाएगी
(C) चार गुनी हो जाएगी
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

 

 

 

तरंग प्रकाशिकी all impotant objective ques 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

completed

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *