class 10 th sanskrit संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः

संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
Brillianteducenter : कक्षा 10th का संस्कृत का पाठ- 4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा  के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा आपको इस website पर संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः के subjective quetion answer  तथा संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः का मॉडल पेपर  दिया गया है जिससे कि आप लोग बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा  की तैयारी कर सकते हैं
Whatsapp Group
youtube

 

[ 1 ] किस काल की लेखिका क्षमाराव हैं ?
(A) आधुनिक काल
(B) मध्यकाल
(C) प्राचीनकाल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
show answer
(A) आधुनिक काल

 

[ 2 ] किसके सहयोग से समाज नामक गाड़ी चलती है ?
(A) देश
(B) नगर 
(C) प्रांत 
(D) पुरुषों और नारियों
show answer
(D) पुरुषों और नारियों

 

[ 3 ] महाराज कंपनराय की महारानी कौन थी ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
show answer
(C) गंगादेवी

 

[ 4 ] देवी इन्द्राणी का वर्णन किस वेद में है ?
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) कोई नहीं
show answer
(C) सामवेद

 

[ 5 ] ग्रन्थ मीरा लहरी की लेखिका कौन है ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
show answer
(D) पं० क्षमाराव

 

[ 6 ] पाठ “संस्कृतसाहित्ये लेखिका ’ में किसके महत्व पर वर्णन किया गया है ?
(A) पुरुष
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) औरत
show answer
(D) औरत

 

[ 7 ] संस्कृतसाहित्ये पाठ में आधुनिक संस्कृत लेखिकाओं में कौन प्रसिद्ध है ?
(A) क्षमाराव 
(B) उर्मीला देवी
(C) शांति देवी
(D) गंगा देवी
show answer
(A) क्षमाराव

 

[ 8 ] महा काब्य  शंकर-चरित्रम्  ग्रन्थ  की रचनाकार कौन थे ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
show answer
(D) पं० क्षमाराव

 

[ 9 ]  संस्कृत साहित्य में  प्रथम कल्पा कवित्री कौन थी ?
(A) सरस्वती
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) मैत्रेयी
show answer
(B) विजयांका

 

[ 10 ]  वैदीक ग्रन्थ  ऋग्वेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?
(A) 24
(B) 20
(C) 18
(D) 16
show answer
(A) 24
[ 11 ] वैदीक ग्रन्थ अथर्ववेद में कितनी महिलाओं का वर्णन है ?
(A) 7
(B) 5
(C) 6
(D) 8
show answer
(B) 5

 

[ 12 ] अच्युत देव राय की रानी कौन थी ?
(A) इन्द्राणी
(B) गंगादेवी
(C) उर्वशी
(D) तिरुमलाम्बा
show answer
(D) तिरुमलाम्बा
[ 13 ] किस काल में मन्त्र उचारण तथा दर्शन केवल ऋषि बल्कि ऋषिका भी करती थी ?
(A) सामन्त युग
(B) कलियुग
(C) वैदिक युग
(D) सतयुग
show answer
(C) वैदिक युग
[ 14 ] महाराज याज्ञवल्क्य ने अपनी पत्नी को किसकी दीक्षा देते थे ?
(A) नीति की
(B) धर्म की
(C) अर्थ की
(D) आत्मतत्त्व की
show answer
(D) आत्मतत्त्व की
संस्कृत साहित्य के महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
[ 15 ]  महाकाव्य मधुराविजयम् की रचना किस लेखिका  ने  की ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
show answer
(C) गंगादेवी
[ 16 ] काब्य  वदराम्बिकापरिणय की रचना किसने संस्कृत लेखिका ने की ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
show answer
(B) तिरुमलाम्बा
[ 17 ] राजा जनक की दरबार में शास्त्रार्थ कौन विदुषी रहती थी ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) गार्गी
(C) गंगादेवी
(D) पं० क्षमाराव
show answer
(B) गार्गी
संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
facebook
matric exam 2024
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel
Scroll to Top