1. 1960 में किन राजयों का निर्माण हुआ था ?
(a) महाराष्ट्र और गुजरात
(b) राजस्थान और गुजरात
(c) पंजाब और हरियाणा
(d) जम्मू और कश्मीर
(a) महाराष्ट्र और गुजरात
2. 1956 में राज्यों के पुनर्गठन का आधार क्या था ?
(a) भाषा
(b) धर्म
(c) भौगोलिक क्षेत्र
(d) जाति
(a) भाषा
3. निम्न में से किसने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार पटेल
(c) पं. जवाहरलाल नेहरू
(d) बी०आर० अंबेडकर
(b) सरदार पटेल
4. पंजाब का पुनर्गठन कब हुआ था ?
(a) 1956 ई० में
(b) 1966 ई. में
(c) 2000 ई. में
(d) 2019 ई. में
(b) 1966 ई. में
5. ‘नागा नेशनल काउंसिल’ का नेता कौन था ?
(a) अगाथा संगमा
(b) पी०ए० संगमा
(c) लाल देंगा
(d) अंगामी जापू फिजा
(d) अंगामी जापू फिजा
6. अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) गुजरात
(a) जम्मू-कश्मीर
7. पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) नगालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(a) जम्मू-कश्मीर
8. बोडो सुरक्षा बल किस राज्य का उग्रवादी संगठन है ?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मेघालय
(d) पश्चिम बंगाल
(a) असम
क्षेत्रीय आकांक्षाएँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Political Science Objective Question Answer Class 12th
9. स्वतन्त्रता पश्चात् देशी रियासत थे ?
(a) हैदराबाद
(b) जूनागढ़
(c) नजफगढ़
(d) (a) और (b)
(d) (a) और (b)
10. गोवा, दमन व दीव किस यूरोपीय राज्य का उपनिवेश था ?
(a) ब्रिटेन
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) पुर्तगाल
(d) पुर्तगाल
11. भाषाई आधार पर सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) अरूणाचल प्रदेश
(a) आन्ध्र प्रदेश
12. राज्यों के पुनर्गठन आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(a) गोविन्द वल्लभ पन्त
(b) सरदार के०एम० पन्निकर
(c) पण्डित हृदयनाथ कुंजरू
(d) न्यायमूर्ति फजल अली
(d) न्यायमूर्ति फजल अली
13. मिजोरम किस वर्ष भारत संघ का राज्य बना ?
(a) 1986
(b) 1987
(c) 1988
(d) 1985
(b) 1987
14. राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अनुसार भारत में किस आधार पर राज्यों की रचना की गई ?
(a) जनसंख्या
(b) क्षेत्रफल
(c) सामरिक महत्व
(d) भाषा
(d) भाषा
15. 1966 में कौन-से द्विभाषी राज्य बने ?
(a) पंजाब व हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश व बिहार
(c) केरल व तमिलनाडु
(d) पश्चिम बंगाल व उड़ीसा
(a) पंजाब व हरियाणा
16. भाषा को नहीं बल्कि सामरिक महत्व के तत्व को देखते हुए सबसे पहले किस राज्य की रचना हुई ?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) गोवा
(b) गोवा
क्षेत्रीय आकांक्षाएँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर कक्षा 12
17. गोवा भारत संघ का राज्य किस वर्ष बना ?
(a) 1967 ई० में
(b) 1987 ई० में
(c) 1985 ई० में
(d) 1950 ई० में
(b) 1987 ई० में
18. राज्य पुनर्गठन आयोग के विषय में कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) इसकी स्थापना 1953 ई० में की गई थी।
(b) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया।
(c) इसने भाषायी राज्यों के निर्माण के लिए सिफारिश की थी।
(d) सभी कथन असत्य हैं।
(b) इसके रिपोर्ट के आधार पर 1966 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया।
19. किस आंदोलन ने आंध्र प्रदेश के लिए स्वायत्त प्रदेश की माँग की थी ?
(a) तेलंगाना आंदोलन
(b) विशाल आंध्र आंदोलन
(c) रेड रिबन आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) विशाल आंध्र आंदोलन
20. पंचायत व्यवस्था किस देश में स्थापित की गई ?
(a) बंगलादेश
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) भूटान
(c) नेपाल
21. डी0एम0के0 किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
(d) तमिलनाडु
22. शिव सेना किस प्रांत में सक्रिय है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
(a) महाराष्ट्र
23. क्षेत्रवाद का एक कुपरिणाम है?
(a) अपने क्षेत्र से लगाव
(b) अलगाववाद
(c) राष्ट्रीय एकता
(d) राष्ट्रीय हीत
(b) अलगाववाद
24. तेलुगुदेशम् पार्टी किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) पंजाब
(b) असम
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
Class 12th Political Science Chapter 17 ( क्षेत्रीय आकांक्षाएँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ) MCQ
25. अनुसूचित जाति संघ की स्थापना किसने की थी ?
(a) बी०आर० अम्बेदकर
(b) कांशीराम
(c) मायावती
(d) रामविलास पासवान
(a) बी०आर० अम्बेदकर
26. मंडल कमीशन की सिफारिशों को किसने लागू किया ?
(a) वी०पी० सिंह
(b) चरण सिंह
(c) मोरारजी देसाई
(d) इंदिरा गाँधी
(a) वी०पी० सिंह
27. एआईएमडीएम के किस राज्य की क्षेत्रीय पार्टी है ?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(c) तमिलनाडु
28. नेशनल कांफ्रेंस किस राज्य की पार्टी है ?
(a) असम
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) नागालैंड
(d) त्रिपुरा
(b) जम्मू-कश्मीर
29. सिक्किम भारत का सहवर्ती राज्य कब बना ?
(a) 1974 ई० में
(b) 1975 ई० में
(c) 1978 ई० में
(d) 1976 ई० में
(b) 1975 ई० में
30. किस राज्य को हाल में विभक्त कर भारत के 29वें राज्य के रूप में तेलंगाना की स्थापना की गयी है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
(a) आंध्र प्रदेश
31. सौराष्ट्र किस राज्य का अंग है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) कर्नाटक
(d) गुजरात
(d) गुजरात
32. पूना पैक्ट संबंधित था –
(a) दलित वर्ग से
(b) हिंदू-मुस्लिम एकता से
(c) संवैधानिक विकास से
(d) शैक्षिक सुधार से
(a) दलित वर्ग से
क्षेत्रीय आकांक्षाएँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नोट्स PDF
33. क्षेत्रीय दलों के उदय का सबसे बड़ा कारण क्या है ?
(a) कांग्रेस के नेतृत्व का पतन
(b) क्षेत्रीय असंतुलन
(c) भारत की संघीय व्यवस्था
(d) बहु-दलीय व्यवस्था
(a) कांग्रेस के नेतृत्व का पतन
34. आनन्दपुर साहब प्रस्ताव (1973) का आपत्तिजनक बिंदु क्या है ?
(a) सिखों के वैध अधिकारों की रक्षा की जाए
(b) सिख एक पृथक् कौम (राष्ट्र) है।
(c) सिखों के साथ भेदभाव न किया जाए
(d) अमृतसर को पवित्र नगर घोषित किया जाए
(b) सिख एक पृथक् कौम (राष्ट्र) है।
35. कश्मीर के भारत में विलय पर किसे आपत्ति है ?
(a) नेशनल कांफ्रेन्स
(b) हुर्रियत कांफ्रेन्स
(c) पैंथर्स पार्टी
(d) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
(b) हुर्रियत कांफ्रेन्स
36. भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में असम का भाग काटकर सबसे पहले कौन-सा राज्य बना ?
(a) नागालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
(a) नागालैंड
37. वृहत् नागालैंड के आंदोलन का कौन समर्थक है ?
(a) फीजो
(b) इजाक
(c) विश्वमुतियारी
(d) लालडेंगा
(b) इजाक
38. वह कौन-सा राज्य है जिसे पहले उप-राज्य बनाया गया, फिर उसे पूर्ण राज्य का दर्जा मिला ?
(a) नागालैंड
(b) अरूणाचल प्रदेश
(c) त्रिपुरा
(d) मेघालय
(d) मेघालय
39. उत्तर-पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् में आठवें सदस्य के रूप में किसे शामिल किया गया है ?
(a) अरूणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
40. राष्ट्रीय जनता दल भारत के किस राज्य में सक्रिय है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) छत्तीसगढ़
(c) बिहार
41. बोडोलैंड स्वायत्तशासी परिषद् किस राज्य में स्थित है? [2015]
(a) असम
(b) नागालैंड
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
(a) असम
क्षेत्रीय आकांक्षाएँ का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर
42. पूर्वोत्तर भारत के ‘सात बहनों’ में कौन-सा राज्य शामिल नहीं है ?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) नागालैंड
(c) मिजोरम
(d) मेघालय
(a) जम्मू कश्मीर
43. निम्नलिखित में से कौन जम्मू-कश्मीर का उग्रवादी संगठन नहीं है ?
(a) लश्कर-ए-तोयबा
(b) अल-जिहाद
(c) तहरीक-उल-मुजाहिद्दीन
(d) तालिबान
(d) तालिबान
44. अकाली आंदोलनकारियों की क्या माँग थी ?
(a) अलग पंजाब
(b) खालिस्तान
(c) पृथक् राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) खालिस्तान