बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारी में जुटे हुए हैं और कक्षा 12th का गणित का सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर (Class 12th Math All Chapter Question Answer Bihar Board) आप लोग पढ़ना चाहते हैं तो दोस्तों सभी चैप्टर का प्रश्न उत्तर इस वेबसाइट पर दिया गया है तथा नीचे सारणिक का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Saaranik VVI Objective Question Paper 2023) नीचे दिया गया है वैसे छात्र जोकि इस बार परीक्षा देने वाले हैं और परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो यह प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा संबंध और फलन का पीडीएफ डाउनलोड ( Deterministic VVI Objective Question Paper Pdf Download) करना चाहते हैं तो आप लोग यहां से डाउनलोड कर सकते हैं तथा कक्षा ट्वेल्थ का गणित का मॉडल पेपर 2023 भी इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
2. यदि किसी आव्यूह में 24 अवयव हैं तो इसकी संभव कोटियाँ क्या हैं? यदि इसमें 13 अवयव हों तो कोटियाँ क्या होंगी?
3. यदि किसी आव्यूह में 18 अवयव हैं तो इसकी संभव कोटियाँ क्या हैं? यदि इसमें 5 अवयव हों तो क्या होगा?
4. एक 2 × 2 आव्यूह A = [aii ] की रचना कीजिए जिसवेफ अवयव निम्नलिखित प्रकार से प्रदत्त है ।
5. एक 3 × 4 आव्यूह की रचना कीजिए जिसवेफ अवयव निम्नलिखित प्रकार से प्राप्त होते हैं :
6. निम्नलिखित समीकरणों से X, Y तथा Z के मान ज्ञात कीजिएः
10. 3 × 3 कोटि वेफ ऐसे आव्यूहों की वुफल कितनी संख्या होगी जिनकी प्रत्येक प्रविष्टि 0 या 1 है ?
(A) 27
(B) 18
(C) 81
(D) 512