शक्ति ऊर्जा संसाधन Geography Objective Question

शक्ति ऊर्जा संसाधन

भूगोल पाठ – 1(ड ) “शक्ति ऊर्जा संसाधन”: प्यारे बच्चों अगर आप इस बार बिहार बोर्ड  परीक्षा  देने वाले है तो आपके लिए इस पेज पर भूगोल (सामाजिक विज्ञानं) का पाठ 1(ड ). “शक्ति ऊर्जा संसाधन” का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है 

Whatsapp Group
youtube

शक्ति ऊर्जा संसाधन

भूगोल (सामजिक विज्ञान ) पाठ – 1(ड ) “शक्ति (ऊर्जा) संसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

प्रश्न 1. गोण्डवाना क्षेत्र के कोयले का निर्माण कब हुआ था।

(a) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(b) 20 लाख वर्ष पूर्व
(c) 20 हजार वर्ष पूर्व
(d) इनमें कोई नहीं

show answer
(a) 20 करोड़ वर्ष पूर्व

 

प्रश्न 2. भारत में कोयले का प्रमुख उत्पादक राज्य है

(a) पश्चिम बंगाल
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़

show answer
(b) झारखण्ड

प्रश्न 3. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है?

(a) कोयले के निर्यात हेतु
(b) तेल शोधक कारखाना हेतु
(c) खनिज तेल हेतु
(d) परमाणु शक्ति हेतु

show answer
(c) खनिज तेल हेतु

प्रश्न 4. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?

(a) मथुरा
(b) बरौनी
(c) डिगबोई
(d) गुवाहाटी

show answer
(c) डिगबोई

प्रश्न 5. भाखड़ा नंगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?

(a) नर्मदा
(b) झेलम
(c) सतलज
(d) व्यास

show answer
(c) सतलज

प्रश्न 6. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी–घाटी परियोजना है।

(a) तुंगभद्रा
(b) शारावती
(c) चंबल
(d) हिराकुंड

show answer
(a) तुंगभद्रा

प्रश्न7. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है

(a) गया
(b) बरौनी
(c) समस्तीपुर
(d) कटिहार

show answer
(b) बरौनी

प्रश्न 8. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है

(a) डिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशीला
(d) जादूगोड़ा

show answer
(d) जादूगोड़ा

प्रश्न 9. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है।

(a) तारापुर
(b) कलपक्कम
(c) नरौरा
(d) कैगा

show answer
(a) तारापुर

प्रश्न 10. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती हैं?

(a) मन्नार की खाड़ी
(b) खम्भात की खाड़ी
(c) गंगा नदी में
(d) कोसी नदी में

show answer
(b) खम्भात की खाड़ी

शक्ति ऊर्जा संसाधन

प्रश्न 11.प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है

(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक गैस

show answer
(b) विद्युत

प्रश्न 12. कर्नाटक–स्थित परमाणु ऊर्जा–उत्पादक केंद्र कहाँ है?

(a) कलपक्कम
(b) तारापुर
(c) कैगा
(d) काकरापारा

show answer
(c) कैगा

शक्ति ऊर्जा संसाधन objective question 

प्रश्न 13. जामनगर तेलशोधक कारखाना किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात
(b) असम
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

show answer
(a) गुजरात

प्रश्न 14. कालाकोट कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(a) झारखंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) मध्य प्रदेश

show answer
(a) झारखंड

 

प्रश्न 15. राष्ट्रीय जलविद्युत–शक्ति कॉरपोरेशन लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई?

(a) 1965 में
(b) 1975 में
(c) 1985 में
(d) 1995 में

show answer
(b) 1975 में

प्रश्न 16. भारत में पहला जलविद्युत संयंत्र कहाँ लगाया गया था?

(a) दार्जिलिंग
(b) शिवसमुद्रम
(c) सोन
(d) भटिंडा

show answer
(a) दार्जिलिंग

प्रश्न 17. नवगाँव तेल–उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में है?

(a) असम
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

show answer
(d) गुजरात

प्रश्न 18. विद्युत उपयोग के अंतर्गत एक यूनिट का अर्थ कितनी वाट बिजली प्रतिघंटा होता है?

(a) 10,000
(b) 1,000
(c) 100
(d) 1,500

show answer
(b) 1,000

प्रश्न 19. गुजरात में कहाँ सौर ऊर्जा का आधुनिक संयंत्र लगाया जा रहा है।

(a) अहमदाबाद
(b) सूरत
(c) बड़ोदरा
(d) भुज

show answer
(d) भुज

प्रश्न 20. सिंगरौली कहाँ का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है?
(a) झारखंड
(b) उड़ीसा
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक

show answer
(c) मध्य प्रदेश

प्रश्न 21. इनमें कौन गुजरात का तेल–उत्पादन केंद्र है ?

(a) मोरन
(b) मथुरा
(c) नहरकटिया
(d) अंकलेश्वर

show answer
(d) अंकलेश्वर

प्रश्न 22. भारत में जलविद्युत का विकास सर्वप्रथम किस क्षेत्र में हुआ?

(a) पूर्वी भारत
(b) दक्षिणी भारत
(c) उत्तर पश्चिमी भारत
(d) मध्य भारत

show answer
(b) दक्षिणी भारत

प्रश्न 23. खनिज ऊर्जा संसाधन के संरक्षण की कौन विधि उपयुक्त है ?

(a) नए खनिज क्षेत्रों की खोज करते रहना
(b) खनिजों की खुदाई में बरबादी न हो
(c) विरल या कम प्राप्य खनिजों के लिए विकल्पों की
(d) ये सभी विधियाँ

show answer
(d) ये सभी विधियाँ

प्रश्न 24. तारापुर परमाणु केंद्र कहाँ स्थित है ?
(a) दिल्ली के निकट
(b) मुंबई के उत्तर
(c) चेन्नई के निकट
(d) गोरखपुर के निकट

show answer
 (b) मुंबई के उत्तर

प्रश्न 25. पायकारा जलविद्युत उत्पादन केंद्र किस राज्य में है ?

(a) तमिलनाडु
(b) आंध्रप्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल

show answer
(a) तमिलनाडु

प्रश्न 26. इनमें कौन परंपरागत ऊर्जा स्रोत नहीं है ?

(a) कोयला
(b) पवन
(c) पेट्रोलियम
(d) परमाणु-खनिज

show answer
 (b) पवन

प्रश्न 27. इनमें कौन आणविक शक्ति केंद्र है ?

(a) कोयली
(b) चंद्रपुरा
(c) तिलैया
(d) नरोरा

show answer
(d) नरोरा

प्रश्न 28. कलपक्कम किस राज्य में स्थित है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु

show answer
(d) तमिलनाडु

प्रश्न 29. डिगबोई तेलक्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश

show answer
(a) असम

प्रश्न 30. मुम्बईहाई क्या है ?

(a) एक ऊँची सड़क
(b) एक हवाई अड्डा
(c) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र
(d) औद्यागिक केंद्र

show answer
(c) खनिज तेल उत्पादन क्षेत्र

प्रश्न 31. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादन स्थल है

(a) डिगबोई
(b) झरिया
(c) घाटशील
(d) जादूगोड़ा

show answer
(d) जादूगोड़ा

प्रश्न 32. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल .भंडार स्थित है ?

(a) असम
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) तमिलनाडु

show answer
(a) असम

प्रश्न 33. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?

(a) कलपक्कम
(b) नरोरा
(c) राणाप्रताप सागर
(d) तारापुर

show answer
(d) तारापुर

प्रश्न 34. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है

(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) प्राकृतिक

show answer
b) विद्युत

प्रश्न 35. ऊर्जा का गैर–पारम्परिक स्रोत है

(a) कोयला
(b) विद्युत
(c) पेट्रोलियम
(d) सौर-ऊर्जा

show answer
(d) सौर-ऊर्जा

प्रश्न 36. भारत के किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था? .

(a) कलपक्कम
(b) नरोरा
(c) राणा प्रताप सागर
(d) तारापुर

show answer
(d) तारापुर

प्रश्न 37. निम्नलिखित में से कौन–सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?

(a) जल
(b) सौर
(c) कोयला
(d) पवन

show answer
(c) कोयला

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top