1 . वायुमंडल वैधुत उदासीन नही होता है क्यों ?
Ans. वायुमंडल में मुख्यतः नाइट्रोजन तथा आक्सीजन गैस होता है एव इसके अलावा कार्बन डाआक्साइड , जलवाष्प , सल्फर योगिक तथा धुलकण होते है ! सूर्य की किरणों में योगिक कण तथा धुल कण होते है सूर्य की किरणों योगिक कणों धुलकणों से टकराकर इन्हे आयनीकृत कर देती है अत: वायुमंडल विघुत उदासीन नही होता है !
2 . चुम्बकीय क्षेत्र रेखाए क्या है ? इसके दो गुणों को लिखे !
Ans. चुम्बकीये क्षेत्र में चुम्बकीये क्षेत्र रेखायं वैसे संतत काल्पनिक बंद वक्र है जो चुम्बक के उतरी ध्रुव से निकलकर उसके दक्षिणी ध्रुव तक जाते है
गुण:
(1). चुम्बकीय क्षेत्र रेखायं एक – दुसरे को कभी नही काटती है !
(2) . चुम्बकीय क्षेत्र रेखा के किसी बिंदु पर खींची गई स्पश रेखा उस बिंदु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को निरुपित करती है
3 बायो सेवार्त का नियम क्या है
ans . बायो और सेवात ने किसी धारावाही चालक के कारण उत्पन चुम्बकीय क्षेत्र के लिए एक गणितीय व्यंजक दिये जिसे बायो सेवात का नियम कहा जाता है