पारिस्थितिकी तंत्र

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा  की तैयारी कर रहे हैं और आप लोग पढ़ने के लिए एक अच्छे वेबसाइट की तलाश कर रहे हैं तो  बिहार बोर्ड 10th एंड 12th का सभी विषय का ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर लेकर के आया है और यहां पर कक्षा 12th का बायोलॉजी का चैप्टर नंबर 14 पारिस्थितिक यंत्र ( Biology ) Objective in Hindi (Class 12th Biology Paaristhitik Yantr Objective Question) नीचे दिया गया है 
1. इनमें से कौन सा पारिस्थितिक पिरामिड हमेशा सीधा होता है।
(A) मात्रा (Mass) का
(B) संख्या का
(C) ऊर्जा का
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) ऊर्जा का
2.इनमें से कौन सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त करता है
(A) शीर्ष उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) सर्वहारी
(D) इनमें से कोई नही
show answer
(B) उत्पादक
3.वन अवस्था इनमें से किस पारिस्थितिक अवस्था का द्योतक है ।
(A) चरम अवस्था
(B) पर्वतीय अवस्था
(C) शाकीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A)चरम अवस्था
4.इकोलॉजी शब्द दिया है
(A) ओडम
(B) हैकल
(C) हॉरवे
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) हैकल
5.किसी पारिस्थितिक तंत्र में जैविक अवयव है
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) विघटनकर्ता
(D) उपरोक्त सभी
show answer
(D) उपरोक्त सभी
6.पारितंत्र शब्द दिया :
(A) खुराना
(B) एलेनबर्ग
(C) A.G. टांसले
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) A.G. टांसले
7.निम्नांकित में से कौन प्राकृतिक पारितंत्र का उदाहरण है ?
(A) वन
(B) नदी
(C) तालाब
(D) सभी
show answer
(D) सभी
8.ऊर्जा का पिरामिड होता है, हमेशा :
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) तिरछा
(D) इनमें से सभी
show answer
(A)सीधा
9.आहार श्रृंखला में 10% ऊर्जा स्थानांतरण का नियम किसने दिया ?
(A) स्टेनले
(B) लिंडेमैन
(C) वीजमैन
(D) टेनस्ले
show answer
(B) लिंडेमैन
10.पारिस्थितिक तंत्र का संबंध किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है ?
(A) संख्या का पिरामिड
(B) जीवभार का पिरामिडाका
(C) ऊर्जा का पिरामिड
(D) इनमें से सभी
show answer
(D) इनमें से सभी
11.आहार श्रृंखला के परस्पर समूह को क्या कहते हैं?
(A) आहार चक्र
(B) आहार जटिल
(C) आहार जाल
(D) पोषी स्तर
show answer
(C) आहार जाल
12.इनमें कौन सबसे ज्यादा ऊर्जा प्राप्त करता है ?
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटनकर्ता
show answer
(A) उत्पादक
13.पारितंत्र शब्द का नामकरण किया :
(A) मौरगन
(B) ए. जी. टांसले
(C) लामार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) ए. जी. टांसले
14.झील में द्वितीय पोषण-स्तर होता है :
(A) पादपत्लवक
(B) प्राणित्लवक
(A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) प्राणित्लवक
15.हरे पौधे उत्पादक होते हैं जो
(A) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल देते हैं।
(B) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदल देते हैं।
(C) (A) तथा (B) दोनों सही हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल देते हैं।
16.ऊर्जा का पिरामिड होता है :
(A) सदैव उल्टा
(B) सदैव सीधा
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) सदैव सीधा
17.निम्नलिखित में किसमें सर्वाधिक जैवमात्रा होती है ?
(A) शीतोष्ण वन
(B) ट्रोपिकल वर्षा वन
(C) अल्पाइन वन
(D) टायगा
show answer
(B) ट्रोपिकल वर्षा वन
18.सहोपकारिता किसके बीच होती है ?
(A) तितली व फूल
(B) इश्चेरिचिया कोलाई व मनुष्य
(C) जूक्लोरेला व हाइड्रा
(D) हर्मिट क्रेब व समुद्री ऐनीमोन
show answer
(C) जूक्लोरेला व हाइड्रा
19.अनावरोधित प्रजनन क्षमता है :
(A) जन्म दर
(B) वहन क्षमता
(C) जैव विविधिता
(D) जनन क्षमता
show answer
(C) जैव विविधिता
20.वह जो दूसरे के कारण भोजन प्राप्त करता है :
(A) परजीवी
(B) कीटाहारी
(C) परभक्षी
(D) सहजीवी
show answer
(D) सहजीवी
21.जैव विविधता का तप्त स्थल कौन-सा है ?
(A) अरावली
(B) पर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) भारतीय गंगा के मैदान
show answer
(C) पश्चिमी घाट
22.निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक पिरामिड निर्माण में भाग नहीं लेता ?
(A) शुष्क भारत
(B) व्यष्टियों की संख्या
(C) ऊर्जा प्रवाह की दर
(D) ताजा भार
show answer
(D) ताजा भार
23.ट्रॉपिकल वनों में कुछ जातियों की विलुप्ति का मुख्य कारण है।
(A) डिफोरेस्टैशन
(B) एफोरेस्टेशन
(C) पॉल्यूशन
(D) सोइल इरोसिन
show answer
(A) डिफोरेस्टैशन
24.शोला वन पाये जाते हैं
(A) उड़ीसा के पूर्वी तट में
(B) उत्तरी पूर्वी हिमालय में
(C) पश्चिमी घाट (केरल) में
(D) दक्षिण के पठार में
show answer
(C) पश्चिमी घाट (केरल) में
25.पारिस्थितिक तंत्र में नियंत्रण करने वाला कारक होता है
(A) मृदा नमी
(B) भोजन
(C) शिकार करना
(D) ताप
show answer
(C) शिकार करना
26.इनमें कौन तालाबीय पारिस्थितिकी तंत्र में एक से अधिक पोषण स्तर पर कार्य करता है ?
(A) मेंढक
(B) फाइटोपलैंक्टन
(C) मछली
(D) जूआप्लैंक्टन
show answer
(C) मछली
27.घासस्थलीय पारिस्थितिक तंत्र में ग्रासहॉपर है
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
show answer
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
28.पारिस्थितिक तंत्र के आहार श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) इनमें कोई नहीं
show answer
(A) एकदिशीय
29.सबसे बड़ा पारितंत्र है
(A) वन का पारितंत्र
(B) समुद्री पारितंत्र
(C) तालाब का पारितंत्र
(D) घास स्थल का पारितंत्र
show answer
(B) समुद्री पारितंत्र
30.अगर किसी पारिस्थितिक तंत्र से अपघटकों को नष्ट कर दिया जाए तो क्या होगा ?
(A) ऊर्जा का प्रवाह रुक जाएगा
(B) खनिजों का प्रवाह रुक जाएगा
(C) अपघटन की दर बढ़ जाएगी
(D) प्रकाशसंश्लेषण की क्रिया रुक जाएगी
show answer
(B) खनिजों का प्रवाह रुक जाएगा
31.निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता ?
(A) ऊर्जा का पिरामिड
(B) जैवभार का पिरामिड
(C) संख्या का पिरामिड
(D) शुष्क भार का पिरामिड
show answer
((A) ऊर्जा का पिरामिड
32.उत्तम प्रकार का पिरामिड जो सदैव सत्य होता है
(A) ऊर्जा का पिरामिड
(B) जैवभार का पिरामिड
(C) संख्या का पिरामिड
(D) दोनों (A) तथा (B)
show answer
(A) ऊर्जा का पिरामिड
33.अपघटक (Decomposer) होते हैं
(A) स्वपोषी
(B) स्वतः विषमपोषी
(C) आर्गेनोटॉफ्स
(D) विषमपोषी
show answer
((A) स्वपोषी
34.निम्नलिखित में कौन वन पारिस्थितिक तंत्र का एक उत्पादक है ?
(A) वैलिसनेरिया
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) टेक्टोना
(D) निम्फिया
show answer
(C) टेक्टोना
35.संख्या के आधार पर एक फलवाले वृक्ष का पिरामिड कैसा होता है?
(A) सीधा
(B) तिरछा
(C) उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) उल्टा
36.तालाबीय पारिस्थितिक तंत्र में बड़ी मछली क्या होती है ?
(A) उत्पादक
(B) अपघटनकर्ता
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
show answer
(D) तृतीयक उपभोक्ता
37.किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत होता है
(A) शर्करा का किण्वन ।
(B) प्राणी एवं पौधों का जीवाणुओं द्वारा अपघटन
(C) पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण
(D) सूर्य-प्रकाश
show answer
(D) सूर्य-प्रकाश
38.वह जंतु जो अपने शरीर के एक तिहाई भार के बराबर जल की कमी सहन कर सकता है
(A) नेक्टयूरस
(B) ऊँट
(C) छिपकली
(D) काइटोन
show answer
(B) ऊँट
39.मूल रोम किसमें नहीं होती ?
(A) जलोद्भिद्
(B) लवणोद्भिद
(C) स्थलोद्भिद
(D) हेलिओफाइट
show answer
(A)जलोद्भिद्
40.खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है।
(A) उत्पादक में
(B) अपघटक में
(C) शाकाहारी में
(D) माँसाहारी में
show answer
(A)उत्पादक में
41.झील पारिस्थितिक तंत्र में, जैव भार का पिरीमिड होता है :
(A) सीधा
(B) उलटा
(C) कभी उलटा, कभी सीधा
(D) कोई नहीं
show answer
(B) उलटा
42.निम्नलिखित में से किसका निर्माण पारिस्थितिक तंत्र से होता है ?
(A) खाद्य-श्रृंखला
(B) खाद्य-जाल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) (A) और (B) दोनों
43.एक क्षेत्र विशेष में प्राथमिक उत्पादकों की संख्या अधिकतम किसमें होगी ?
(A) घास के मैदान पारिस्थितिक तंत्र में
(B) जंगल पारिस्थितिक तंत्र में
(C) जलाशय पारिस्थितिक तंत्र में
(D) मरुस्थल में
show answer
(C) जलाशय पारिस्थितिक तंत्र में
44.एक खाद्य-श्रृंखला किससे आरंभ होती है ?
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवों से
(B) प्रकाशसंश्लेषण करने वाले से
(C) श्वसन से
(D) विघटनकर्ता से
show answer
(B) प्रकाशसंश्लेषण करने वाले से
45.पारिस्थितिक तंत्र में आहार-स्तर को कहा जाता है :
(A) उत्पादक स्तर
(B) प्रकाशसंश्लेषण करने वाले से
(C) शाकाहारी स्तर
(D) पोषण स्तर
show answer
(B) प्रकाशसंश्लेषण करने वाले से
46.अगर जैवमंडल से CO2 को हटा लिया जाए तो कौन-से जीव पर सर्वप्रथम बुरा प्रभाव पड़ेगा ?
(A) प्राथमिक उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
show answer
(A)प्राथमिक उत्पादक
47.एक झील-पारितंत्र होता है
(A) कृत्रिम
(B) अजीवीय
(C) प्राकृतिक
(D) जलविज्ञा
show answer
(D) जलविज्ञा
48.अवसादी चक्र के अंतर्गत किसका चक्रीकरण होता है ?
(A) लौह
(B) फॉस्फोरस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) (A) और (B) दोनों
49.दस प्रतिशत ऊर्जा-हास का नियम किसने बनाया ?
(A) लिंडेमन
(B) लिपमेन
(C) न्यूबर्ग
(D) बर्जिलियस
show answer
(A)लिंडेमन
50.एक साधारण खाद्य-श्रृंखला का सही क्रम है :
(A) घास → बकरी → मनुष्य
(B) बकरी → घास → मनुष्य
(C) मनुष्य → बकरी → घास
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) घास → बकरी → मनुष्य
facebook
bihar board all classes pdf
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top