BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 2 बिजली और भुकम्‍प : प्राकृति के दो भयानक रूप

Class 8th Science Solutions Chapter 2
Class 8th Science Solutions Chapter 2

बिजली और भुकम्‍प : प्राकृति के दो भयानक रू

youtube channel
whatsapp group

Class 8th Science Solutions Chapter 2

प्रश्न 1. निम्नलिखित वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) सजातीय आवेश एक-दूसरे को …… करते हैं।

(ख) विजातीय आवेश एक-दूसरे को …… करते हैं।

(ग) तड़ित चालक तड़ित से भवन की …… करते हैं।

(घ) भूकम्प की तीव्रता का मापन …… स्केल से किया जाता है।

उत्तर : (क) विकर्षित, (ख) आकर्षित, (ग) रक्षा, (घ) रिएक्टर ।

प्रश्न 2. सर्दियों में स्वेटर उतारते समय चट-चट की ध्वनि सुनाई देती है। व्याख्या कीजिए।

उत्तर- सर्दियों में जब हम स्वेटर पहनते हैं तो वह हमारे कपड़ों या शरीर की त्वचा से चिपक कर आवेशित हो जाता है। तथा जब हम स्वेटर उतारते हैं तो आवेश के कारण चट-चट की आवाज़ सुनाई देती है।

BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 2

प्रश्न 3. जब हम किसी आवेशित वस्तु, माना विद्युतदर्शी के ऊपरी भाग को हाथ से छूते हैं तो वह अपना आवेश खो देती हैं, व्याख्या कीजिए।

उत्तर—चूँकि मनुष्य का सुचालक है इसलिए जब हम किसी आवेशित वस्तु को संपर्क या छुते हैं तो आवेश हमारे शरीर से होकर धरती में चला जाता है। परिणामतः आवेशित वस्तु अपना आवेश खो देती है। इस प्रक्रिया को भू संम्पर्कण कहते हैं।

 

प्रश्न 4. भूकम्पमापी का चित्र बनाकर उससे मापन की विधि को लिखिए।

उत्तर-भकम्पमापी एक ऐसा यंत्र है, जो वेध शालाओ में लगा रहता है यह चौबीसो घंटे कार्यशील रहता है। भूकम्प आने पर यह क्रियाशील हो जाती है और भूकम्प की तीव्रता का आलेख चार्ट पेपर पर आ जाता है।

प्रश्न 5. तड़ित तथा भूकम्प से अपनी सुरक्षा के उपायों का वर्णन करें।

तड़ित से सुरक्षा के उपाय

1 तड़ित झंझा तथा तूफान के समय खुले स्थान में नहीं रहना चाहिए।
2 बिजली तथा टेलीफोन के तारों या खम्भों से दूरी बनाए रखना चाहिए। 
3 किसी भी बिजली से चलने वाले उपकरणों के प्रयोग से बचना चाहिए।
4 तड़ित या तूफान के समय नदी, तालाब आदि में स्नान नहीं करना चाहिए।
5 वातावरण शांत होने पर ही सुरक्षित स्थान से बाहर आना चाहिए

 

BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 2

भूकम्प से सुरक्षा के उपाय – भूकम्प से बचने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतनी चाहिए जो इस प्रकार हैं

1 गड्ढे वाली जगहों को भरकर, तालाबों एवं पोखरों के समीप घर बनाने से बचना चाहिए।
2 घर की बनावट भूकम्परोधी होना चाहिए।
3 घर-घर के बीच दूरी होनी चाहिए।
4 भूकम्प के दौरान मजबूत चौकी या पलंग के नीचे छिपे रहना चाहिए।

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top