अर्द्ध-चालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट ) Objective Question Hindi

अर्द्ध-चालक
अर्द्ध-चालक
1. P-कोटि के जरमेनियम अर्द्धचालक………. से मादित होता है
(A) आरसेनिक
(B) ऐन्टीमनी
(C) इंडियम
(D) फॉसफोरस
show answer
(A) आरसेनिक
2. एक गैस डायोड में होता है
(A) केवल एनोड
(B) केवल कैथोड
(C) नली में केवल गैस
(D) इनमें से सभी
show answer
(D) इनमें से सभी
3. बुलियन व्यंजक AND gate का मान है :
(A) AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है = Y
(B) A + B = Y
(C) A . B = Y
(D) AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है = Y
show answer
(C) A . B = Y
4.   द्विचर-तुल्यांक है :
(A) (10111)2
(B) (10010)2
(C) (1111)2
(D) (111000)2
show answer
(C) (1111)2
अर्द्ध-चालक के सभी महत्वपूर्ण प्रशन
5. इनमें से कोई संबंध सही है किसी भी ट्रांजिस्टर के लिए :
(A) α > β
(B) β > α
(C) β = α
(D) αβ = 1
show answer
(B) β > α
6. ‘NAND’ गेट के दोनों निवेश जोड़ दिये जाते हैं तो यह बन जाता है :
(A) OR GATE
(B) AND GATE
(C) NOT GATE
(D) XOR GATE
show answer
(C) NOT GATE
7. एक अर्द्ध-चालक डायोड में P-side को पृथ्वी से एवं n-side को -2V से जोड़ा जाता है। डायोड :
(A) चालन करेगा
(B) चालन नहीं करेगा
(C) भंजक हो जाएगा
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) चालन करेगा
8. ट्रांजिस्टर में विद्युत चालन का कारण :
(A) होल
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) होल एवं इलेक्ट्रॉन
अर्द्ध-चालकPhysics Chapter 14 (अर्द्ध-चालक युक्तियाँ : लॉजिक गेट ) Objective Question Hindi Physics (अर्द्ध-चालक युक्तियाँ : Hindi
9. P-प्रकार एवं N-प्रकार का अर्द्धचालक :
(A) विद्युतीय उदासीन
(B) विद्युतीय धनात्मक
(C) विद्युतीय ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) विद्युतीय उदासीन
10. अवक्षय क्षेत्र में होते हैं :
(A) केवल इलेक्ट्रॉन
(B) केवल विबर (होल)
(C) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही
(D) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही नहीं
show answer
(D) इलेक्ट्रॉन एवं विबर (होल), दोनों ही नहीं
11. ट्रांजिस्टर के α एवं β की धारा गुणांकों में संबंध हैः
(A) 1/α = 1/β – 1
(B) α = β/1 + β
(C) β = α/1 + α
(D) α = β/β – 1
show answer
(B) α = β/1 + β
12. यदि A = 1, B = 0 तब A.B + A . A बुलियन  समीकरण  किसके बराबर होगा :
(A) A
(B) B
(C) A + B
(D) A . B
show answer
(A) A
13.  जब अन्त किसी अर्द्ध-चालक में विधुत चालन सम्भव है –
(A) उच्च ताप पर
(B)  0 K से ऊपर हो
(C) केवल 100°C पर
(D) केवल 0°C पर
show answer
(A) उच्च ताप पर
 14. सूत्र σ = e(neμe + nhμh) में σ क्या है ?
(A) प्रतिरोधकता
(B) चालकता
(C) घनत्व
(D) प्वाइसन अनुपात
show answer
(B) चालकता
15. वैसी युक्ति जो सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है, उसे कहते हैं –
(A) सौर सेल
(B) शुष्क सेल
(C) संचायक सेल
(D) बटन सेल
show answer
(A) सौर सेल
16. सौर सेल प्लेट में किसका उपयोग होता है 
(A) कृत्रिम उपग्रह में
(B) चन्द्रमा पर
(C) मंगल ग्रह पर
(D) कहीं भी नहीं
show answer
(A) कृत्रिम उपग्रह में
17. अग्र अभिनति P-N संधि डायोड जिसमें प्रकाश उत्सर्जित होता है, कहे जाते हैं –
(A) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(B) फोटो डायोड
(C) जेनर डायोड
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
 18. GaP संधि द्वारा अधिकांश प्रकाश उत्सर्जित होता है –
(A) लाल और हरा
(B) लाल और पीला
(C) लाल और बैंगनी
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) लाल और हरा
19. जब L.E.D उत्क्रम अभिनति में होता है तो क्या होता है ?
(A) प्रकाश उत्सर्जित नहीं होता है
(B) प्रकाश उत्सर्जित होता है
(C) प्रकाश अवशोषित भी नहीं होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) प्रकाश उत्सर्जित नहीं होता है
20. NOT  gat e बनाने के लिए उपयोग होता है
(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
(B) npn ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
(C) ppn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
(D) pnp ट्रांजिस्टर जिसका आधार उभयनिष्ठ है
show answer
(A) npn ट्रांजिस्टर जिसका उत्सर्जक उभयनिष्ठ है
21. द्विआधारी संख्या का 111 का मान है –
(A) एक
(B) तीन
(C) सात
(D) एक सौ ग्यारह
show answer
(C) सात
अर्द्ध-चालक
22. बूलियन बीजगणित में Y = A + B का मतलब है –
(A) Y बराबर है A तथा B के
(B) Y =है A तथा B के + के
(C) Y = नहीं है A या B के
(D) Y बराबर है दोनों A तथा B के
show answer
(A) Y बराबर है A तथा B के
23. बूलियन बीजगणित Y = A . B का मतलब है –
(A) Y = A तथा B के गुणन 
(B) Y बराबर है A तथा B के
(C) Y बराबर है A या B के
(D) Y बराबर नहीं है A या B के
show answer
(B) Y बराबर है A तथा B के
25. इनमे कौन दो तार्किक द्वारों का निरूपित होता है –
(A) NAND-द्वार
(B) NOR-द्वार
(C) NOT-द्वार
(D) XOR-द्वार
show answer
(A) NAND-द्वार
26. निम्नलिखित तार्किक परिपथ का आउटपुट है –
(A) Y = AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है
(B) Y = AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है + AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है
(C) Y = A . B अर्द्ध-चालक
(D) Y = AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है . लॉरेन्ज बल का सूत्र है –
show answer
(A) Y = AND गेट के लिए बुलियन व्यंजक है
27. निम्नलिखित तार्किक परिपथ का आउटपुट है
(A) NAND-द्वार
(B) NOR-द्वार
(C) NOT-द्वार
(D) XOR-द्वार
show answer
(B) NOR-द्वार
28. एक प्रवर्द्धक दोलित्र से इस प्रकार भिन्न है कि दोलित्र में
(A) प्रवर्द्धक में निवेश नहीं.जबकि दोलित्र में निवेश 
(B) निवेश नहीं होगा और प्रवर्द्धक में निवेश
(C)  प्रवर्द्धक में होता है, दोलित्र में नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) दोलित्र में निवेश नहीं होगा जबकि प्रवर्द्धक में निवेश होता है 
 29. एक प्रवर्द्धक से दोलित्र बनाने में फीडबैक होता है
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक
(D) अर्द्ध-चालक
show answer
(A) धनात्मक
 30. प्रेरणिक सम्बद्धता (inductive coupling) में प्रयुक्त होता है
(A) स्थिर वैद्युत प्रेरण
(B) परस्पर प्रेरण
(C) स्वप्रेरण
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) परस्पर प्रेरण
 31. ट्रांजिस्टर स्विच की तरह कौन व्यवहार करता है
(A) सक्रिय क्षेत्र में
(B) कट ऑफ स्टेट
(C) अर्द्ध-चालक
(D) (B) एवं (C) दोनों
show answer
(D) (B) एवं (C) दोनों
अर्द्ध-चालक
32. दशमलव अंक पद्धति की संख्या 27 की द्विआधारी पद्धति में समतुल्य संख्या होगी
(A) 11011
(B) 10111
(C) 11001
(D) 10011
show answer
(A) 11011
33. परिपथ में धारा क्या होगी ?
(A) 3/40 A
(B) 1/10 A
(c) 3/50 A
(D) 3/10 A
show answer
(c) 3/50 A
 34. electron Volt  में क्रमश: Ge और Si में बैंड रिक्तता  का मान है
(A) 0.7, 1.1
(B) 1.1, 0.7
(C) 1.1, 0
(D) 0, 1.1
show answer
(A) 0.7, 1.1
35. एक डायोड प्रयुक्त हो सकता है।
(A) a.c. को d.c. में परिवर्तन के लिए
(B) d.c. को a.c. में परिवर्तन के लिए
(C) एम्पलीफाइर के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) a.c. को d.c. में परिवर्तन के लिए
36. दशमिक संख्या 25 को द्विआधारी में लिखें।
(A) (1100)2
(B) (1001)2
(C) (11001)2
(D) (11101)2
show answer
(C) (11001)2
अर्द्ध-चालक
37. NOR gate का लॉजिक संकेत है –
(A) NOR gate का लॉजिक संकेत है
(B) NOR gate का लॉजिक संकेत है
(C) NOR gate का लॉजिक संकेत है
(D) NOR gate का लॉजिक संकेत है
show answer
(A) NOR gate का लॉजिक संकेत है
38. मूल गेट (बेसिक गेट) हैं –
(A) AND, OR
(B) NAND, NOR
(C) OR, NOT
(D) AND, OR, NOT
show answer
(D) AND, OR, NOT
 39. एक npn ट्रांजिस्टर से निकलनेवाली धारा 2mA तथा संग्राही धारा 1.8 mA है। बेस धारा का मान होगा।
(A) 2mA
(B) 0.2 mA
(C) 1.8 mA
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(B) 0.2 mA
 40. यदि जब  A = 1, तथा  B = 0, और C=1 तो का मान होगा का मान होगा –
(A) 1
(B) 0
(C) 10
(D) 101
show answer
(A) 1
45.  जव किसी संक्रिया का logic gate है का लौजिक गेट है
(A) संक्रिया का लौजिक गेट है
(B) संक्रिया का लौजिक गेट है
(C) NOR gate का लॉजिक संकेत है
(D) अर्द्ध-चालक
show answer
(A) संक्रिया का लौजिक गेट है
अर्द्ध-चालक
46. कौन-सा PN-जंक्शन अग्र अभिनत (forward biased) है ?
(A) कौन-सा PN-जंक्शन अग्र अभिनत (forward biased) है
(B) कौन-सा PN-जंक्शन अग्र अभिनत (forward biased) है
(C) कौन-सा PN-जंक्शन अग्र अभिनत (forward biased) है
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(C) कौन-सा PN-जंक्शन अग्र अभिनत (forward biased) है
47. शून्य डिग्री केल्विन पर, जर्मेनियम का टुकड़ा
(A) अर्द्धचालक होता है
(B) सुचालक होता है
(C) कुचालक होता है
(D) अधिकतम चालकता
show answer
(C) कुचालक होता है
अर्द्ध-चालक
48. input A तथा निर्गम X के लिए दिखाया गया परिपथ है
(A) AND
(B) NAND
(C) NOT
(D) OR
show answer
(C) NOT
49. बैक-टू-बैक pn जंक्शन के आविष्कारक थे
(A) जे बारडीन
(B) डब्ल्यू एच ब्राट्टेन
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) डब्ल्यू शॉकले
show answer
(D) डब्ल्यू शॉकले
 50. LED से प्रकाश पाने के लिए बैंड गैप का परास है
(A) 1.8 eV-3eV
(B) 3 eV-6eV
(C) 1.0 eV – 1.8 eV
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
(A) 1.8 eV-3eV
facebook
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
अर्द्ध-चालक
completed
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top