जीवो में जनन

                      जीवो में जनन

youtube channel
whatsapp group

                      जीवो में जनन

 

1.आम फल का हम कौन सा हिस्सा खाते है है|

(A) बाह्य फल भित्ति
(B) मध्य फल भित्ति
(C) अन्तः फल भित्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

जीवो में जनन

show answer

 

2. समसूत्री विभाजन किसमे होता है|

(A) कायिक कोशिका में
(B) जनन कोशिका में
(C) (A) एवं (B) दोनों में
(D)  कोई नहीं

show answer

 

3. .-बिना निषेचन के फल बनाने की क्रिया  को कहते हैं?-

(A) पौलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) इनमें से सभी 

show answer

 

4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन किसमे नहीं होता है

(A) पक्षी
(B) मेढ़क
(C) स्तनपायी
(D) कोई नहीं

जीवो में जनन

show answer

 

5. द्वखण्डन एक प्रकार का क्या है |

(A) कायिक प्रवर्द्धन है
(B) अलैंगिक जनन है
(C) लैंगिक जनन है
(D) का का कोई नहीं

show answer

 

6. इनमें से कौन अण्डज का योजक   है|

(A) एकिडना
(B) कँगारू
(C) गाय
(D) इनमें से सभी 

show answer

 

7..-कौन  पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं|.

(A) बांस
(B) आम
(C) ताड़
(D)  कोई नहीं

show answer

 

8. इसमें  में कौन द्विगुणित है ?

(A) परागकर्ण 
(B) अंड
(C) (A) तथा (B)
(D) युग्मनज

show answer

 

9. इनमे किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?

(A) शरीफा
(B) लीची
(C) जायफल
(D) सभी को

जीवो में जनन

show answer

 

10. समयुग्मकी पायी जाती है :

(A) शैवाल
(B) आवृत्तबीजी
(C) अनावृत्तजीवी
(D) इनमें से सभी

show answer

 

11.निम्नांकित में अंड-प्रजक  कौन है ?

(A) सर्प

(B) मगरमच्छ
(C) मुर्गी
(D) इनमें से सभी

show answer

 

12. इनमे से कौन सत्य फल है?

(A) सेब
(B) नाशपाती
(C) नारियल
(D) कोई नही

show answer

13. किसमें ‘मुकुलन’ द्वारा जनन होता है ?

(A) पेनिसिलियम
(B) पारामिशियम
(C) यीस्ट
(D)  सभी में

show answer

 

14.निम्नांकित में कौन असत्य  फल है :

(A) सेब
(B) आम
(C) केला
(D) इनमें से सभी 

show answer

 

15. किसमे द्विखण्डन पाया जाता है :

(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) अमीबा
(D) सर्प

show answer

 

16. जेम्यूल्स कैसे  बनते हैं

(A) हाइड्रा में
(B) स्पंज में
(C) ईस्ट में
(D) इनमें से कोई नही 

जीवो में जनन

show answer

 

17. लीची का खाया जाने वाला भाग  कहा जाता है |

(A) टेग्मेन
(B) भ्रूणपोष
(C) अध्यावरण
(D) बीज चोल

show answer

 

18. बिना निषेचन के फल निर्माण को  कहते हैं ?

(A) अपयुग्मन बात
(B) असंगजनन
(C) अनिषेकजनन
(D)  सभी

show answer

 

19. इनमे से  सही का चुनाव करें :

(A) स्पोंज का जूस्पोर
(B) पेनिसिलियम में जिम्यूलस
(C) शैवाल में कोनिडिया
(D) हाइड्रा की कलिका (bud)

show answer

 

20. ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्यों कि

(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
(B) .फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते है|-
(C) ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
(D) .यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।-

show answer

 

21.किसके लिए लैंगिक प्रजनन जिम्मेदार होता है |

(A) द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
(B) Identical young ones के सृजन हेतु
(C) विकासवाद में कोई भूमिका नहीं
(D) सभी 

show answer

 

कहा22. पुदीन (Mint) कायिक प्रवर्धन कहा करता है :

(A) अन्तर्भूस्तरी (sucker)
(B) उपरिभूस्तरी (runner)
(C) भूस्तरी (offset)
(D)सभी

show answer

 

23. कुकुर (Dog) का संभावित जीवन समय ……. … होता है।

(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) कोई नही 

show answer

 

24. शाख (scion) को वृन्त (stock) पर लगाया जाता है। इस प्रकार graft किये वृक्ष , के फल किसके पर निर्भर करेंगे ?

(A) शाख (scion)
(B) वृन्त (stock)
(C) (A), (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

show answer

 

25. अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. क्या कझा जाता है |

(A) कोशिका चक्र
(B) अर्द्धसूत्री विभाजन को
(C) समसूत्री विभाजन
(D) संयुग्मन (syngamy)

show answer

 

26. …………. में पत्तियों के खण्डों द्वारा कायिक प्रजनन किसमे होता  है ?

(A) एगेव एवं केलेंचोय
(B) बायोफिलम एवं केलेंचोय
(C) ऐसपेरेगस एवं ब्रायोफिलम
(D) क्राईसेंथियम एवं एगेव

show answer

 

27. रात में खिलने वाले पुष्प साधारणतः ……… होते है |

(A) हल्के होते हैं
(B) छोटे होते हैं
(C) चमकीले रंगों वाले हैं
(D) कोई नही 

show answer

 

28. उभयलिंगी प्राणी कौन  है :

(A) मुर्गी
(B) कुत्ता 
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) केंचुआ

show answer

 

29. निम्नलिखित में से कौन द्विगुणित संरचना है ?

(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) सभी

show answer

 

30. जन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवस्था को क्या कहा जाता है |

(A) जीवन-काल
(B) जीवन चक्र
(C) कायिक अवस्था
(D) कोई नही 

show answer

 

31 . आकारिकी तथा आनुवंशिकी रूप से समान जीवों को कहा जाता है |

(A) क्लोन
(B) सोमाक्लोन
(C) कॉस्मिड्स
(D) सभी

show answer

32. अमीबा में प्रजनन किसमें  होता है ?

(A) कोनिडिया
(B) कलिका
(C) जिम्मयूल्स
(D) द्विखंडन द्वारा

show answer

 

33. पेनिसिलियम में प्रजनन कहा होता है|

(A) कलिका
(B) विखडन
(C) जिम्यूल्स
(D) कोनिडिया

show answer

 

34. मासिक चक्र किसमें  पाया जाता है |

(A) बंदर
(B) कपि
(C) मानव
(D) सभी में 

show answer

 

35. निम्नलिखित में से किसमें oestrus cycle पाया जाता है |

(A) गाय
(B) भेड़ा
(C) बंदर की
(D) कोई नही 

show answer

 

 36. निम्नलिखित में कौन द्विलिंगी जिव  नहीं है ?

(A) फीताकृमि
(B) कुत्ता
(C) जोंक
(D) कोई नही 

show answer

 

37. निम्नलिखित में से किसमें युग्मक स्थानान्तरण के लिए जल की आवश्यकता नहीं  होता है 

(A) शैवाल शिकागो
(B) ब्रायोफायट्स कराया
(C) टेरिडोफायट्स
(D) जिम्नोस्पर्म

show answer

 

38. भ्रूण के विकास की क्रिया कहलाता है |

(A) viviparyo
(B) पार्थेनोजेनेसिस का
(C) embryogenesis
(D) कोई नही 

show answer

 

39. युग्मक के संचयन कहा जाता है |

(A) परागण
(B) सिनगेमी किसी
(C) पार्थेनोजेनेसिस
(D) सभी में

show answer

 

40.  कौन एकलिंगी नहीं है ?

(A) तिलचट्टाकेंचुआ
(B) कुत्ता
(C) केंचुआ
(D) सभी में 

show answer

 

41. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी है |

(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 48

show answer

 

42. किसमें आंतरिक निषेचन पाया जाता है |

(A) मछली
(B) उभयचर
(C) शैवाल
(D) आवृत्तबीजी

show answer

43. निषेचन तक की क्रिया में ovule विकसित होकर बीज बन जाता  है जबकि carpel से क्या विकसित होता है ?

(A) पेरी स्पर्म
(B) पेरिकार्प
(C) टेस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

44. निम्नलिखित में कौन अंडज नहीं हो सकता है |

(A) सर्प
(B) मुर्गी
(C) घड़ियाल
(D) मानव

show answer

45. किसमें केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प खिलते हैं ?

(A) बाँस
(B) आम
(C) लीची
(D) सभी में 

show answer

46. निम्नांकित में से किसमें 12 वर्ष में केवल  एक बार पुष्प खिलते हैं ?

(A) सूर्यमुखी
(B) पीपल
(C) नीला कुरेंजी
(D) सभी

show answer

47. प्रकन्द का एक उदाहरण होता  है :

(A) लहसुन
(B) नींबू
(C) अदरक
(D) प्याज

show answer

 

48. कलिका रोपण उदाहरण  कौन है :

(A) कायिक जनन का
(B) उत्तक संवर्धन का
(C) लैंगिक जनन का.
(D) प्रकीर्णन का

show answer

 

49. पेनिसीलियम नामक कवक में अलैंगिक जनन मुख्य रूप से किस संरचना के द्वारा क्येया जाता है |

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) कोनिडिया
(D) जेम्यूलस

जीवो में जनन

show answer

 

50. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच सकता है |

(A) जलकुंभी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) धान

show answer

 

 facebook

inter board 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *