Class 12th Hindi 100 Marks ( पाठ -1 बातचीत) Objective
Dear student आप भी इंटर परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा -12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको www.brillianteducenter.com पर मिल जाएगा और यहां पर class -12 हिंदी बातचीत का objective question {Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question} answer दिया गया है और बातचीत का subjective प्रश्न उत्तर
{ 1.} बालकृष्ण भर्टट किस युग के रचनाकार हैं ?
(A) भारतेन्दु युग (B) प्रेमचंद युग (C) द्विवेदी युग (D) इसमे से कोई नहीं
show answer
(A) भारतेन्दु युग
{ 2. }लेखक बालकृष्ण भट्ट किस युग के साहित्यकार थे ?
(A) आधुनिक काल (B) भारतेंदु युग (C) द्विवेदी युग (D) हरिचंद युग
show answer
(B) भारतेंदु युग
{ 3.} बातचीत का सबसे उत्तम तरीका क्या हो सकता है ?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना (B) सार्थक बात करना (C) कार्य उक्त बात करना (D) अपने से बातचीत करना
show answer
(A) विद्वतापूर्ण बात करना
{ 4. }‘संवाद’ करने का अच्छा तरीका क्या है ?
(A) तर्क पूर्ण (B) जिज्ञासा (C) आत्मीयता (D)प्रवाह पूर्ण
show answer
(C) आत्मीयता
{ 5.} आधुनिक काल के कवि बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था-
(A) 23 जुलाई , 1884 को (B) 23 जून, 1844 को (C) 29 जुलाई, 1902 को (D) 23 सितम्बर , 1834
show answer
(B) 23 जून, 1844 को
{ 6 } काब्य ‘संयोगिता स्वयंबर “किस लेखक की रचना है-
(A) दिवेदी जी (B) प्रेम चन्द्र (C) श्रीनिवास दास (D) रघुवीर सहाय
show answer
(C) श्रीनिवास दास
{ 7.} कौन-सी काब्य बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?
(A) बातचीत (B) सौ अजान एक सुजान (C) सद्भाव का अभाव (D) जीवन झरना
show answer
(D) जीवन झरना
{ 8.} कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?
(A) रेल का विकट खेल (B) कछुआ धरम (C) परिवार (D) आराध्यदेव
show answer
(A) रेल का विकट खेल
{ 9.}भट्ट जी के द्वारा किस मासिक पत्रिका का सम्पादन होता था ?
(A) तीरथ प्रताप (B) कर्मवीर (C) हिन्दी प्रदीप (D) प्राच्य जीव
show answer
(C) हिन्दी प्रदीप
बिहार बोर्ड क्लास 12 th हिंदी बातचीत
{ 10 } ” बातचीत” किस प्रकार का रचना है ?
(A) कहानी संग्रह (B) प्रबंध काब्य (C) शोध (D) निबंध
show answer
(D) निबंध
{ 11.} राबिंसन कुंसो ने 16 वर्ष के बाद किसके मुख से पहली बार बात सुनी ?
Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question
27. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ की कला कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?
(A) अफ्रीका के (B) भारत के (C) यूरोप के (D) कनाडा के
show answer
(C) यूरोप के
Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question
28. हिंदी कवि बालकृष्ण किस काल के रचनाकार है ?
(A) आदिकाल (B) भक्तिकाल (C) रीतिकाल (D) आधुनिक काल
show answer
(D) आधुनिक काल
{ 29.} पाठ बातचीत क्या है ?
(A) ललित निबंध (B) कहानी (C) यात्रा संस्मरण (D) यात्रा वृतांत
show answer
ललित निबंध
पाठ -1 बातचीत Objective Question : दोस्तों अगर आप भी बातचीत का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं और इंटर परीक्षा की तैयारी में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे बातचीत का सभी VVI Objective Question नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें- Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question facebook