प्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम Objective Question Answer 2023 || Class 12th Geography Objective Question in Hindi
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I
प्रवास : प्रकार, कारण और परिणाम Objective Question Answer 2023
1. भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ?
(a) विवाह
(b) शिक्षा
(c) काम और रोजगार
(d) व्यवसाय
show answer(c) काम और रोजगार
2. पर्यटन नगर है ?
(a) नैनीताल
(b) अंकलेश्वर
(c) कानपुर
(d) पटना
show answer(a) नैनीताल
3. सर्वाधिक संख्या में अप्रवासी आते है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) दिल्ली
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
show answer(c) महाराष्ट्र
4. भारत में प्रवास की कौन-सी एक धारा पुरुष प्रधान है ?
(a) ग्रामीण से ग्रामीण
(b) नगरीय से ग्रामीण
(c) ग्रामीण से नगरीय
(d) नगरीय से नगरीय
show answer(c) ग्रामीण से नगरीय
5. किस नगरीय समूहन में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?
(a) मुम्बई नगरीय समूहन
(b) दिल्ली नगरीय समूहन
(c) बंगलौर नगरीय समूहन
(d) चेन्नई नंगरीय समूहन
show answer(a) मुम्बई नगरीय समूहन
6. कौन-सा नगर गंगा नदी का प्रमुख प्रदूषक है ?
(a) हरिद्वार
(b) वाराणसी
(c) कानपुर
(d) बक्सर .
show answer(d) बक्सर
7. एक स्थान से दूसरे स्थान पर लोगों का स्थानान्तरण क्या कहलाता हैं ?
(a) वितरण
(b) स्थानांतरण
(c) प्रवास
(d) बक्सर
show answer(c) प्रवास
8. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में कितने लाख लोगों का प्रवास हुआ है ?
(a) एक करोड़
(b) 50 लाख
(c) 20 लाख
(d) दो करोड
show answer(b) 50 लाख
9. भारत में कौन-से पड़ोसी देश की सबसे अधिक प्रवासी आए हैं ?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान
show answer
(c) बांग्लादेश
(c) बांग्लादेश
10. भारत के कितने लोग 110 देशों में फैले हुए हैं ?
(a) एक करोड़
(b) दो करोड़
(c) तीन करोड़
(d) चार करोड़
show answer(b) दो करोड़
11. भारत की जनगणना में प्रवास की गणना किस आधार पर की जाती है ?
(a) जन्म का स्थान
(b) निवास का स्थान
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(c) (a) और (b) दोनों
12. जनसंख्या स्थानान्तरण कितने प्रकार का होता है ?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
show answer(a) 2
13. सर्वाधिक प्रवास हुआ है –
(a) मेघालय
(b) हरियाणा
(c) ऊपरी गंगा घाटी
(d) जम्मू-कश्मीर
show answer(c) ऊपरी गंगा घाटी
14. किस महाद्वीप में भारत का पहला प्रवास हुआ था ?
(a) अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) युरोप
(d) अमेरिका
show answer(a) अफ्रीका
Class 12th Geography Objective Question in Hindi
15. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानांतरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?
(a) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
(b) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ
(c) शांति एवं स्थायित्व
(d) अनुकूल जलवायु
show answer(a) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
16. प्रतिकर्ष अपकर्ष कारक उत्तरदायी है :
(a) प्रवास के लिए
(b) भ-निम्नीकरण के लिए
(c) गंदी बस्तियाँ
(d) वायु प्रदूषण