class 10 science chapter 2 (मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार)

class 10 science chapter 2 (मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार)

class 10 science chapter 2 (मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार)
Brillianteducenter : कक्षा-10  all student आप सभी विज्ञान (भौतिकी विज्ञान) पाठय पुस्तक -02 मानव नेत्र और रंगबिरंगा संसार objective question answer: मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार का objective question answer यहां पर दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तथा मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार का सब्जेक्टिव क्वेश्चन भी आपको यहां पर मिल जाएगा। जिसको आप आसानी से पढ़ सकते हैं। और उसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

1.  मानव नेत्र के किस हिस्से  में  वस्तु का प्रतिबिंब बनता  हैं,

( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल

show answer
(D) रेटिना या दृष्टिपटल

2.  आकाश में तारों के टीमटीमाना  किस सिद्धांत पर आधारित है ?
( A ) अपवर्तन के सिद्धांत
( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत
( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
( D ) इनमें कोई नहीं

show answer
(A) अपवर्तन के सिद्धांत

3. जब नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी में बढ़ जाने से कौन-सा दृष्टि दोष उत्पन्न  होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं

show answer
( B ) दूर-दृष्टि दोष

4. नेत्र के किस हिस्सा पर  वस्तु का प्रतिबिम्ब निर्मित होता है
( A ) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
( B ) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
( C ) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
( D ) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

show answer
(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

5.जो नेत्र निकट में रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख पाता तो वह  कौन सा दोष कहलाता है 
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधता

show answer
(A) दूर-दृष्टि दोष

6.  किसी श्वेत ( सफेद ) प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से गुजरती है तब  किस  रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होती है-(bseb-20)
( A ) नीला
( B ) लाल
( C ) बैंगनी
( D ) नीला और लाल दोनो

show answer
(C) बैंगनी

7.जब किसी लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।
( A ) दूरदृष्टिता
( B ) समंजन-क्षमता
( C ) निकटदृष्टिता
( D ) जरा-दूरदर्शिता

show answer
( B ) समंजन-क्षमता

8.जब कोइ ब्यक्ति  जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित है तो उसका  उपचार किस लेंस द्वारा  किया जाता है ?(bseb-22)
( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी

show answer
( B ) बाइफोकल

9. मानव नेत्र का सबसे नजदीक तथा दूरतम बिंदु होते हैं। (bseb-2023)
( A ) 0 एवं 25 m
( B ) 0 एवं अनंत
( C ) २.5 cm एवं 25.0 cm
( D ) 25 cm एवं अनंत

show answer
(D) 25 cm एवं अनंत

10. जब अलग अलग  दूरि से वस्तुओं के छाया को फोकस के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी किसके द्वारा  परिवतर्न होता है।
( A ) पुतली 
( B ) रेटिना 
( C ) सिलियरी पेशियों 
( D ) आइरिस 

show answer
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा

11.जब मानव  नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को साफ नहीं देख सकता तो उस नेत्र में कौन सा दोष होता है
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दो
( D ) वर्णाधंता

show answer
(B) निकट-दृष्टि दोष

12. मानव नेत्र किस दृष्टि-दोष में वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना (Ratina) से आगे बनता है

( A ) निकट-दृष्टि दोष में

( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं

show answer
(A) निकट-दृष्टि दोष में

13. मानव नेत्र की सामंजन-क्षमता में हास हो जाने के कारण उत्पन्न होता है।
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधंता

show answer
(C) जरा-दृष्टि दोष

14.अंतरिक्ष यात्री को आकाश ,चन्द्रमा  से कैसा दीखता है 

( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला

show answer
(D) काला

15. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के संयोग से मिल कर बना है?
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात

show answer
(D) सात

16. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण ( रंग ) का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिकतम होता है?
( A ) बैंगनी
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) पीला

show answer
(B) लाल

17. इन्द्रधनुष का निर्माण किस घटना पर आधारित है?
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

18. वह नेत्र जो नजदीक रखी वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में कौन सा दोष  होता है ।
( A ) दूर दृष्टि दोष
( B ) निकट दृष्टि दोष
( C ) जरादृष्टि दोष
( D ) वर्णान्धता

show answer
(A) दूर दृष्टि दोष

19] किसी कोलायडी (colloid) विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश ( Light) के प्रकीर्णंन को कहा जाता है-
( A ) वायुमंडलीय प्रभाव
( B ) किंडल प्रभाव
( C ) टिंडल प्रभाव
( D ) क्वींटल प्रभाव

show answer
(C) टिंडल प्रभाव

20. सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
( A ) 25 सेमी पर होता है
( B ) 0.25 मिमी पर होता है
( C ) 025 मी० पर होता है
( D ) अनंत पर होता है

show answer
(D) अनंत पर होता है
(D) अनंत पर होता है

21. निकट दृष्टि दोष वाले व्यक्ति के चश्में में होता है ।
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) बेलनाकार लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
( B ) अवतल लेंस

22. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है –
( A ) उत्तल
( B ) कोई लेंस नहीं होता
( C ) अवतल
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) उत्तल

23. निम्न में से किस दृष्टि दोष में नेत्र को क्रिस्टलीय लेंस धुंधला अपारदर्शी हो जाता है ?
( A ) निकट-दृष्टि
( B ) मोतियाबिंद
( C ) दीर्घ-दृष्टि
( D ) जरा-दरदर्शिता

show answer
( B ) मोतियाबिंद

24. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
( A ) काँच की सिल्ली
( B ) अवर्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म

show answer
(D) प्रिज्म

25. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का विचलन/झुकाव कम होता है?
( A ) लाल
( B ) हरा
( C ) पीला
( D ) बैंगनी

show answer
(A) लाल

26. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए उपयोग किया जाता है-
( A ) गोलीय बेलनाकार लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) समोत्तल लेन्स
( D ) अवतल लेंस

show answer
( B ) उत्तल लेंस

27. प्रिज्म से. प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) वर्ण विक्षेपण

28. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
( A ) बैंगनी
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) कोई नहीं

show answer
(A) बैंगनी

29. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
( A ) प्रकाश के परावर्तन के कारण
( B ) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
( C ) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
( D ) इनमें कोई भी नहीं

show answer
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

30. आँख व्यवहार होता है-
( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इनमें कोई नहीं

show answer
( B ) उत्तल लेंस की तरह

31. एक साधारण प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।
( A ) 6
( B ) 4
( C ) 5
( D ) 3

show answer
(C) 5

32. यदि किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
( A ) दूर-दृष्टि दोष से
( B ) निकट-दृष्टि दोष से
( C ) जरा-दूरदर्शिता से
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) दूर-दृष्टि दोष से

33. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहा जाता है
( A ) कोलॉइड
( B ) पुंज
( C ) प्रकाश
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) कोलॉइड

34. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
( A ) 2.3 cm
( B ) 2.4 cm
( C ) 3.3 cm
( D ) 3.4 cm

show answer
(A) 2.3 cm

35. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
( A ) परितारिका
( B ) प्रकाश सुग्राही
( C ) पुतली
( D ) इनमें सभी

show answer
(B) प्रकाश सुग्राही

36. सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है
( A ) मस्तिष्क में
( B ) पुतली में
( C ) रेटिना में
( D ) कॉर्निया में

show answer
(A) मस्तिष्क में

37. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बलयाकार
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) उत्तल

38. पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम क्या कहलाता है ?
( A ) परितारिका
( B ) अभिनेत्र लेंस
( C ) नेत्र पटल
( D ) रेटिना

show answer
(A) परितारिका

39. आँख की पुतली किस प्रकार कार्य करती है ?
( A ) दृक तंत्रिका की भाँति
( B ) पुतली की भाँति
( C ) परितारिका की भाँति
( D ) परिवर्ती द्वारक की भाँति

show answer
(D) परिवर्ती द्वारक की भाँति

40. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे—

( A ) पुतली कहते हैं
( B ) नेत्र पटल कहते हैं
( C ) रेटिना कहते हैं
( D ) परितारिका कहते हैं

show answer
(D) परितारिका कहते हैं

41. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है ?
( A ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
( B ) अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
( C ) नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना .
( D ) सभी कथन सत्य हैं

show answer
(A) अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना

42. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का व्यवहार होता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) सभी

show answer
(B) अवतल

43. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है
( A ) परितारिका
( B ) पक्ष्माभी पेशियाँ
( C ) पुतली
( D ) लेंस

show answer
(A) परितारिका

44. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है-
( A ) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
( B ) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
( C ) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

45. मंद प्रकाश में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है।
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) एरिस
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
( B ) परितारिका

46. नेत्र गोलक के गोल होने पर देख पाते हैं
( A ) निकट की वस्तुओं को
( B ) दूर की वस्तुओं को.
( C ) 25 cm की दूरी पर की वस्तुओं को
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) निकट की वस्तुओं को

47. वस्तु को हटा लेने के बाद भी नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
( A ) 1/10s
( B ) 1/20s
( C ) 1/16s
( D ) 1/5s

show answer
(A) 1/10s

48. दृष्टि निर्बंध सिद्धांत का उपयोग कहाँ किया जाता है ?
( A ) चलचित्र प्रक्षेपन में
( B ) फोटोग्राफी कैमरे में
( C ) सूक्ष्मदर्शी में
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) चलचित्र प्रक्षेपन में

49. कॉर्निया के पीछे क्या है जो काले रंग की पेशियों का समुच्चय है-
( A ) परितारिका
( B ) नेत्र पटल
( C ) दृष्टि पटल
( D ) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) परितारिका

50. आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र में समंजन . क्षमता घट जाती है यह दोष कहलाती है
( A ) अबिंदुकता
( B ) दीर्घ दृष्टि दोष
( C ) लघु दृष्टि दोष
( D ) जरा दृष्टि दोष

show answer
(D) जरा दृष्टि दोष

facebook

bihar board all classes pdf

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top