ईंटें, मनके तथा अस्थियाँ : हड़प्पा सभ्यता

Whatsapp Group
youtube

ईंटें, मनके तथा अस्थियाँ : हड़प्पा सभ्यता

1. धौलावीरा किस राज्य में है ?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

show answer
(b) गुजरात

 

2. पुरातत्व के अंतर्गत निम्न में से कौन एक नहीं आता है ?
(a) साहित्य
(b) सिक्के
(c) अभिलेख
(d) भग्नावशेष

show answer
(a) साहित्य

 

3. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक मतलब है –
(a) मृतकों का टीला
(b) महान का टीला
(c) जीवितों का टीला
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(a) मृतकों का टीला

 

4. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) अलेक्जेन्डर कनिंघम
(c) दयाराम साहनी
(d) लॉर्ड डलहौजी

show answer
(b) अलेक्जेन्डर कनिंघम

 

5. सिंधु सभ्यता को किस श्रेणी के अंतर्गत रखा गया है ?
(a) ऐतिहासिक काल
(b) आद्य ऐतिहासिक काल
(c) पूर्व ऐतिहासिक काल
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
(b) आद्य ऐतिहासिक काल
 

 

6. राखालदास बनर्जी को मोहनजोदड़ो के अवशेष किस वर्ष मिले ?
(a) 1920 ई० में
(b) 1921 ई० में
(c) 1922 ई० में
(d) 1923 ई० में

show answer
(c) 1922 ई० में

 

7. सिंधुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगन
(d) लोथल

show answer
(b) मोहनजोदड़ो

 

8. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है ?
(a) पूर्व-पाषाण युग
(b) नव-पाषाण युग
(c) लौह युग
(d) कांस्य युग

show answer
(d) कांस्य युग

 

9. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन था ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगा
(c) लोथल
(d) रंगपुर

show answer
(a) मोहनजोदड़ो

 

10. सिंधुघाटी निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) ताँबा

show answer
(c) लोहा

 

11. कालीबंगन स्थित है –
(a) सिंध में
(b) पंजाब में
(c) राजस्थान में
(d) बंगाल में

show answer
(c) राजस्थान में

 

12. हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिंधु
(b) व्यास
(c) सतलज
(d) रावी

show answer
(d) रावी

 

13. लोथल स्थित है –
(a) गुजरात में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) राजस्थान में
(d) पंजाब में

show answer
(a) गुजरात में

 

14. सिंधु घाटी सभ्यता में मिटी से बने हल के प्रतिरुप कहाँ से मिला है ?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) रोपड़
(d) बनवाली

show answer
(d) बनवाली

 

15. हड़प्पा सभ्यता का नगर था –
(a) दो स्तरीय
(b) तीन स्तरीय
(c) एक स्तरीय
(d) इनमें सभी

show answer
(a) दो स्तरीय

 

16. भारतीय उपमहाद्वीप की पहली सभ्यता का विकास हुआ –
(a) गोदावरी के मैदान में
(b) गंगा के मैदान में
(c) सिंधु के मैदान में
(d) महानदी के मैदान में

show answer
(c) सिंधु के मैदान में

 

17. हड़प्पा की बस्तियों की खुदाई की –
(a) सर जॉन मार्शल
(b) सर विलियम जोन्स
(c) मार्टिमर ह्वीलर
(d) (a) और (c) दोनों

show answer
(d) (a) और (c) दोनों

 

18. सिंधुघाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी –
(a) मोहनजोदडो-चन्हदडो
(b) हडप्पा-लोथल
(c) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो
(d) लोथल-कालीबंगा

show answer
(c) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो

 

19. हड़प्पा का उत्खनन किया था –
(a) जॉन मार्शल
(b) आर०डी० बनर्जी
(c) दयाराम साहनी
(d) एस०आर०राव

show answer
(c) दयाराम साहनी

 

20. हड़प्पा सभ्यता की संभवतः सबसे प्रसिद्ध कलाकृति नृत्य की मुद्रा में नग्न स्त्री की एक कांस्यमूर्ति प्राप्त हुई –
(a) मोहनजोदड़ो से
(b) हड़प्पा से
(c) धौलावीरा से
(d) सूतकोटड़ा से

show answer
(a) मोहनजोदड़ो से

 

21. निम्न किस स्थल में कारखाने के पाए जाने से मनकों को बनाए जाने की प्रक्रिया स्पष्ट हो जाती है ?
(a) राखीगढ़ी
(b) रोपड़
(c) चन्हूदड़ो
(d) धौलावीरा

show answer
(c) चन्हूदड़ो

 

22. हड़प्पा की बस्तियों से 2000 से अधिक मुहरें पाई गई हैं, ये बनी होती हैं –
(a) लोहे की
(b) चाँदी की
(c) फिरोजा पत्थर की
(d) शेलखड़ी की

show answer
(d) शेलखड़ी की

 

23. निम्न किस स्थल में खाँचेदार खेत के प्रमाण मिले हैं ?
(a) बनवाली
(b) लोथल
(c) कालीबंगा
(d) राखीगढ़ी

show answer
(c) कालीबंगा

 

24. हड़प्पावासियों द्वारा कृष्य फसलें थीं –
(a) गेहूँ, जौ और तिल
(b) यव, मूंगफली एवं चावल
(c) गेहूँ, चावल और गन्ना
(d) गेहूँ, कपास एवं गन्ना

show answer
(a) गेहूँ, जौ और तिल

 

25. हड़प्पा सभ्यता में पाई गई मुहरें आमतौर पर किस प्रकार की होती थीं ?
(a) त्रिभुजाकार
(b) गोलाकार
(c) चौकोर
(d) इनमें सभी

show answer
(c) चौकोर

 

26. हड़प्पा निवासी पूजा करते थे –
(a) मातृ देवी का
(b) मृत आत्माओं का
(c) पौराणिक का
(d) इनमें सभी का

show answer
(a) मातृ देवी का

 

27. हड़प्पा सभ्यता में शव साधारणतया किस दिशा में रखकर दफनाए जाते थे ?
(a) पूर्व-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम

show answer
(c) उत्तर-दक्षिण

 

28. हड़प्पा कहाँ पर स्थित है ?
(a) पाकिस्तान में
(b) भारत में
(c) नेपाल में
(d) भूटान में

show answer
(a) पाकिस्तान में

 

29. हड़प्या टीले का उल्लेख सर्वप्रथम 1826 ई0 में किसने किया ?
(a) चार्ल्स मैसन
(b) जान ब्रटन
(c) विलियम ब्रटन
(d) सर जॉन मार्शल

show answer
(a) चार्ल्स मैसन

 

30. हड़प्पा सभ्यता में प्राप्त अवतल चक्की पर किस पुराविद् ने प्रकाश डाला है ?
(a) कनिंघम
(b) अर्नेस्ट मैके
(c) जॉन मार्शल
(d) सूरजभान

show answer
(b) अर्नेस्ट मैके

 

31. मोहनजोदड़ो किस भाषा का शब्द है ?
(a) हिन्दी
(b) सिंधी
(c) उर्दू
(d) फारसी

show answer
(b) सिंधी

 

32. पहली बार राय बहादुर दयाराम साहनी ने (1921 ई0 में) कहाँ उत्खनन करवाया था ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) लोथल
(d) कालीबंगा

show answer
(b) हड़प्पा

Home science

 

33. निम्नलिखित हिंदू देवताओं में से कौन सैन्धव सभ्यता के प्रमुख देवता थे ?
(a) गणेश
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) वरुण

show answer
(b) शिव

 

34. सिंधु घाटी सभ्यता किसके समकालीन नहीं मानी जाती ?
(a) चीन की सभ्यता
(b) मिस्र की सभ्यता
(c) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(d) क्रीट की सभ्यता

show answer
(d) क्रीट की सभ्यता

Home science

 

35. बनवाली किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

show answer
(b) हरियाणा

Home science

 

36. कालीबंगन किस नदी के किनारे बसा है ?
(a) रावी
(b) सिंधु
(c) सतलज
(d) घाघर

show answer
(d) घाघर

 

37. कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना की-
(a) कनिघम
(b) फ्लीट
(c) डी०सी० सरकार
(d)विलियम जोन्स

show answer
(d) विलियम जोन्स

Home science

 

38. हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था –
(a) राजतंत्रात्मक
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) नगरपालिका जैसा
(d) गणतंत्रात्मक

show answer
(c) नगरपालिका जैसा

 

39. सिंधु सभ्यता में गोदीबाड़ा कहाँ से मिला है ?
(a) कालीबंगन
(b) रोपड़
(c) बनवाली
(d) लोथल

show answer
(d) लोथल

 

40. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सतलज
(b) सरस्वती
(c) रावी
(d) सिंधु

show answer
(d) सिंधु

Home science

 

41. हड़प्पा सभ्यता भारत के किस भाग में विकसित हुई थी ?
(a) दक्षिण
(b) पूर्वोत्तर
(c) पश्चिमोत्तर
(d) मध्य भारत

show answer
(c) पश्चिमोत्तर

 

42. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिंध
(b) व्यास
(c) भोगवा
(d) रावी

show answer
(c) भोगवा

Home science

 

43. सिंधु सभ्यता में मुहर बनता था –
(a) सेलखड़ी का
(b) लोहा का
(c) ताँबा का
(d) इनमें सभी का

show answer
(a) सेलखड़ी का

facebook 

inter exam

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top