अर्धनारीश्वर
इंटर परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं और कक्षा -12th हिंदी 100 मार्क्स का महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा और यहां पर क्लास ट्वेल्थ हिंदी अर्धनारीश्वर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन {Class 12th Hindi 100 Marks Baatchit Objective Question} आंसर दिया गया है और अर्धनारीश्वर का सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर पढ़ना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-
पाठ -4 अर्धनारीश्वर Objective Question : दोस्तों अगर आप भी अर्धनारीश्वर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं और इंटर परीक्षा की तैयारी में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो नीचे अर्धनारीश्वर का सभी VVI Objective Question नीचे दिया गया है तो सभी प्रश्नों को अवश्य पढ़ें-
{ कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( पाठ -4 अर्धनारीश्वर) Objective Question 2023 }
1. नारी और नर एक ही द्रव्य की ढली दो प्रतिमाएँ हैं-यह पंक्ति किस शीर्षक पाठ की है ?
(A) ओ सदानीरा
(B) सिपाही की माँ
(C) अर्धनारीश्वर
(D) प्रगीत और समाज
Show Less
(C) अर्धनारीश्वर
2. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था ?
(A) पद्म श्री
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म
Show Less
(B) पद्म भूषण
3. ‘अर्धनारीश्वर’ पाठ के लेखक कौन है? या, ‘अर्धनारीश्वर’ किसकी रचना है ?
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
Show Less
(B)
4. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना कौन-सी है ?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) तिरिछ.
(D) अर्धनारीश्वर
Show Less
(D) अर्धनारीश्वर
5. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था ?
(A) समस्तीपुर
(B) बेगूसराय
(C) पटना
(D) भोजपुर
Show Less
(B) बेगूसराय
6. रामधारी सिंह दिनकर के पिता का क्या नाम था ?
(A) जय सिंह
(B) रवि सिंह
(C) राणा सिंह
(D) फूल सिंह
Show Less
(B) रवि सिंह
7. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन-सी है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुंकार
(C) रसवंती
(D) प्रणभंग
Show Less
(D) प्रणभंग
8. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई ?
(A) छात्र सहोदर
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(A) छात्र सहोदर
9. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई ?
(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
Show Less
(B) 1925 में
10. निम्न में रामधारी सिंह दिनकर की रचना कौन है ?
(A) शिशुपाल वध
(B) नल दमयंती
(C) उर्वशी
(D) रहस्य कथा
Show Less
(C) उर्वशी
Bihar Board Class 12th 100 Marks Hindi Objective Question 2025
11. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन-सा अधिकार दिया ?
(A) संन्यास लेने का
(B) भिक्षुणी होने का
(C) पति के त्याग का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(B) भिक्षुणी होने का
12.”पुरूष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है; किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है ?
(A) दिनकर जी का
(B) रवीन्द्रनाथ का
(C) प्रेमचन्द का
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(C) प्रेमचन्द का
13. ‘अर्धनारीश्वर’ का किस विद्या से संबंध है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य
Show Less
(C) एकांकी
14 अर्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ में कौन स्वयं वृत्त बन गया और नारी व्यंग्य ‘को उसने कली मान लिया ?
(A) युवक
(B) युवती
(C) जनता
(D) पुरुष
Show Less
(D) पुरुष
15. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है ?
(A) यथार्थ
(B) कल्पित
(C) आदर्श
(D) वास्तविक
Show Less
(B) कल्पित
16. नारी तो हम हूँ करी, तब न किया विचार । जब जानी तब परिहरी, नारी महाविकार”—यह पंक्ति किस पाठ से है ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) शिक्षा
(C) सिपाही की माँ
(D) तिरिछ
Show Less
(A) अर्धनारीश्वर
17. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की नहीं है ?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) जूठन
(D) करुक्षेत्र
Show Less
(C) जूठन
18. निम्नलिखित में कौन-सी रचना दिनकर जी की है ?
(A) सदियों का संताप
(B) परशुराम की प्रतीक्षा
(C) दरियाई घोड़ा
(D) रसातल यात्रा
Show Less
(B) परशुराम की प्रतीक्षा
19. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ? अथवा, ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित रचना है:
(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र
Show Less
(B) उर्वशी
Bihar Board Inter Exam 2021 Hindi 100 Marks Important Questions
20. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है
(A) नील कुसुम
(B) कुरूक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी
Show Less
(B) कुरूक्षेत्र
21. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है
(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्णा का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
Show Less
(A) शिव और पार्वती का
22. गांधारी थी
(A) दुर्योधन की माँ
(B) कृष्ण की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(D) बलराम की माँ
Show Less
(A) दुर्योधन की माँ
23. प्रेमचंद थे
(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार
Show Less
(B) कथाकार
24. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 23 सितम्बर, 1908 को
(B) 22 दिसम्बर, 1912 को
(C) 28 सितम्बर, 1911 को
(D) 25 सितम्बर, 1913 को
Show Less
(A) 23 सितम्बर, 1908 को
कक्षा 12 हिन्दी 100 Marks ( गद्य खंड ) अर्धनारीश्वर का Objective Question 2023
25. “दिनकर’ किस युग के कवि है ?
(A) भारतेंदु युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) नव्यकाव्यांदोलन युग
Show Less
(C) छायावादोत्तर युग
26. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?
(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर
Show Less
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर
27. कौन-सी कति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है ?
(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नए प्रतिमान
Show Less
(A) शुद्ध कविता की खोज